Wednesday, April 23

कांग्रेस के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने संभाला कार्यभार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 14 अप्रैल (प्र)। महानगर कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने निवर्तमान महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी से कांग्रेस कार्यालय बुढ़ाना गेट पर पदभार ग्रहण किया ।

संचालन पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला ने किया कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी ने की ।
कार्यभार ग्रहण करने से पहले महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके घर पर स्वागत किया, वहाँ से कार्यकर्ता जुलूस के रूप में बैंड बाजे के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे पहुंचने से पहले, भारतीय संविधान निर्माता बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा, बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे जी की प्रतिमा, व इंदिरा चौक स्थित इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, जहाँ पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने रंजन शर्मा का माला,शाल व पगड़ी पहनकर स्वागत किया.

पदभार ग्रहण करते हुये रंजन शर्मा ने कहा की पार्टी हाई कमान ने मुझ पर विश्वास रखते हुये जो यह जिम्मेदारी दी है, में आश्वस्त करता हूँ सभी नेताओं व कार्यकर्ताओ के सहयोग से दी गई जिम्मेदारी पर खरा उतरुँगा।
उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि साथियों हम गांधी जी की पार्टी के नेता है इसलिए हम अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए संविधान में आस्था रखते हुए कार्य करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम जन समस्याओं को पूरे जोरों शौरो से उठाएंगे तथा उनके समाधान कराने के लिए अगर जरूरी हुआ तो धरना प्रदर्शन करेंगे।

सभी वरिष्ठ नेताओं का कार्यकर्ताओं ने रंजन शर्मा को अपना तन मन धन से समर्थन देने का आश्वासन दिया वह उनकी नियुक्ति पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गाँधी,लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी जी, प्रियंका गांधी जी , अविनाश पांडे जी , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय जी प्रदीप नरवाल पूर्व जिला अध्यक्ष अवनीश काजला, पूर्व महानगर अध्यक्ष जाहिद अंसारी का आभार व्यक्त किया गया।

स्वागत समारोह में पूर्व एमएलसी हरेंद्र अग्रवाल, पूर्व प्रभारी मेरठ नसीम खान ,पूर्व शहर अध्यक्ष कृष्ण कुमार किशनी, सतीश शर्मा , धूम सिंह गुर्जर ,पूर्व शहर अध्यक्ष माया प्रकाश शर्मा,पूर्व प्रवक्ता हरिकिशन वर्मा, सलीम खान , दिनेश उपाध्याय , राजेंद्र जाटव ,मनिंदर सूद वाल्मीकि, रीना शर्मा,सुशीला कोहली, हरीश त्यागी,राकेश मिश्रा,दीपक शर्मा, संजय कटारिया,रविंद्र सिंह, शिव कुमार शर्मा, सुमित विकल्, अमित गोयल,अनिल प्रेमी, विनोद सोनकर,नईम राणा , संजय कटारिया , ओमकार शर्मा ,अरुण शर्मा , मनदीप चौधरी , आस मोहम्मद , कल्लू मलिक , डॉ अशोक आर्य , बबीता गुर्जर , सैयद रिहानुद्दीन आदि उपस्थिति थे।

Share.

About Author

Leave A Reply