मेरठ 19 फरवरी (प्र)। टीपीनगर थाना क्षेत्र स्थित शांतिकुंज कॉलोनी में रविवार शाम को अपने भाई से फोन पर बात करने के बाद एक नव विवाहिता फांसी के फंदे पर झूल गई, नव विवाहिता की शादी 10 माह पूर्व शांतिकुंज निवासी युवक के साथ हुई थी। मौत की जानकारी मिलने पर मृतका के मायके पक्ष के लोग उसकी ससुराल पहुंच गए, और हंगामा कर दिया।
टीपी नगर थाना क्षेत्र शांतिकुंज कालोनी निवासी अंकुश की शादी हापुड़ निवासी नेहा (26) के साथ हुई थी। अंकुश प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। वह फिलहाल यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा की तैयारी में लगा था। रविवार को अंकुश पुलिस सिपाही भर्ती की परीक्षा देने गया था। घर पर मां और बहन व पिता और पत्नी नेहा मौजूद थी दोपहर के वक्त अंकुश मां ने देखा कि नेहा का कमरा बंद है। उसने आवाज लगाकर दरवाजा खटखटाया। इस पर अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। परिजनों ने रोशनदान से झांककर देखा तो अंदर नेहा पंखे के कुंदे पर फांसी के फंदे पर झुली हुई थी। यह देख परिजनों ने शोर मचा दिया। सूचना के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पंखे पर लटके नेहा के शव को नीचे उतरवाया। पुलिस ने परिजनों से नेहा की मौत के बारे में जांच पड़ताल की।
उधर, नेहा के परिजनों को जैसे ही पता चला कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है। वे कई लोग शांतिकुंज पहुंचे। उन्होंने नेहा के शव को देखकर हंगामा खड़ा कर दिया और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों की ओर से नेहा के पति और सास ससुर व ननद पर दहेज हत्या की तहरीर दी गई है। परिजनों का आरोप था कि उनकी बेटी को शादी के बाद से ही दहेज के लिए उत्पीड़न किया जा रहा था। जिसके चलते सभी ने मिलकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर सास, ससुर और पति अंकुश व ननद के खिलाफ धारा 304 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
परिजनों ने बताया कि नेहा ने मौत से पहले ही रविवार को भाई से मोबाइल पर बात की थी। उसने कहा था कि भाई मुझे ये लोग रोज मारपीट करते हैं।