मेरठ 03 जनवरी (प्र)। शालीमार एक्सप्रेस अब 17 जनवरी तक रद रहेगी। पंजाब में फिरोजपुर रेलवे मंडल में लुधियाना के पास लाढ़ोवाल स्टेशन पर काम के चलते शालीमार एक्सप्रेस पहले दस जनवरी तक रद की गई थी। अब जम्मूतवी स्टेशन और यार्ड का कार्य होने के कारण इसे 17 जनवरी तक रद किया गया है। वहीं, मेरठ से गुजरने वाली कई ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन हुआ है. पंजाब के फिरोजपुर रेलवे मंडल में लुधियाना के नजदीक लाढ़ोवाल स्टेशन पर इन दिनों काम चल रहा है. इसकी वजह से शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन को गुरुवार से अगले 14 दिन तक रद्द किया गया है. अब दस जनवरी तक शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नहीं होगा.
मेरठ कैंट के स्टेशन मास्टर आरपी सिंह ने बताया कि रेलवे ट्रैक पर काम होने की वजह से अंबाला-लुधियाना रेल मार्ग पर 52 ट्रेनें रद रहेंगी. वहीं इस अवधि मे पांच रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग पर चलाया जाएगा. इसके अतिरिक्त 35 ट्रेनों को विभिन्न स्थानों पर रोक कर चलाया जाएगा. ऐसे में रद होने वाली ट्रेनों में बाड़मेर से जम्मूतवी के बीच चलने वाली ट्रेन संख्या 14662 जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस आज से 7 जनवरी तक रद रहेगी, जबकि ट्रेन संख्या 14661 बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस 5 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक रद रहेगी.
उन्होंने बताया कि कई ट्रेन के समय में भी परिवर्तन हुए हैं. जिनमें यहां से गुजरने वाली शताब्दी और योगा एक्सप्रेस शामिल हैं. ये ट्रेन अब डेढ़ घंटे देरी से चलेंगी. लक्सर और डौसनी स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक पर चल रहे काम की वजह से दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस और अहमदाबाद- ऋषिकेश के बीच चलने वाली योगा एक्सप्रेस अब डेढ़ घंटे देरी से चलेंगी.
ये ट्रेनें देरी से चलेंगीः इनके अलावा ट्रेन संख्या 12017 दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस 4 जनवरी, 5 जनवरी ,8 जनवरी , 11 जनवरी , 13 जनवरी , 15 जनवरी , 18 जनवरी और 20 जनवरी को दिल्ली से 1:30 घंटे देर से चलेगी. इसी तरह से अब ट्रेन संख्या 19031 योगा एक्सप्रेस 3 जनवरी , 5 जनवरी, 7 जनवरी, 10 जनवरी , 12 जनवरी , 14 जनवरी , 17 जनवरी और 19 जनवरी को अहमदाबाद से 1:30 घंटे देर से चलेगी.
कई पैसेंजर ट्रेनों के नंबर भी बदले गये हैं. हालांकि यह यात्रियों को राहत भी पहुंचाने वाली है, क्योंकि अब ये ट्रेन अपने पुराने नंबरों से चलेंगी. स्टेशन अधीक्षक बताते हैं कि ऐसा करके रेलवे ने नई साल पर यात्रियों को स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों को पुराने पैसेंजर नंबर पर चला कर सौगात देने का काम किया है. अब पुराने नंबरों पर पैसेंजर ट्रेनों के चलने से यात्रियों को किराये में भी किराये में राहत मिल गई है. अब तक स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को 30 रुपये का टिकट मिलता था, अब फिर एक बार 10 रुपये का भी टिकट मिलेगा.
रेलवे की तरफ कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है. अब खुर्जा-मेरठ पैसेंजर ट्रेनों का नंबर 54401, 54402, 54405, 54406 हो गया है, रेवाड़ी-मेरठ कैंट ट्रेन 54411 नंबर से चलेगी. गाजियाबाद-मेरठ सिटी पैसेंजर ट्रेन 64555 और 64556 नंबर से चलेगी.