Sunday, July 6

चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव अध्यक्ष पद पर विपिन कुमार अग्रवाल सहित 14 पदाधिकारी निर्विरोध चुने गये, अपनों ने दी बधाई, दस जनवरी को एजीएम में होगा सेकेट्री का चुनाव

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 जनवरी (विशेष संवाददाता)। 1964 में स्थापित हुए देहली रोड़ पर रोड़वेज बस अड्डे के सामने स्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स आजकल पदाधिकारियों के होने वाले चुनाव को लेकर सुर्खियों में है। बताते है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी सहित इस चैंबर में देश प्रदेश के जाने माने लोगों का आवागमन व बैठकें होती रही है। मेरठ के प्रथम मेयर और अपने समय के देश के जाने माने उद्योगपति स्वर्गीय श्री अरूण जैन भी अपने जीवन काल में इससे संबंध रह चुके है और उनके द्वारा ही कीतामी सभाकक्ष का निर्माण भी कराया गया था। ऐसे प्रतिष्ठित और चर्चित प्रदेश के उद्योगपतियों के संगठनों में शुमार चैंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान अध्यक्ष श्री बिजेन्द्र अग्रवाल की देखरेख में बीते दिवस अध्यक्ष पद पर श्री विपिन कुमार अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर गिरीश मोहन गुप्ता उपाध्यक्ष पद पर कमल भार्गव एडवोकेट के अलावा कार्यकारिणी हेतु प्रमुख व्यापारी नेता मयूर मित्तल अनिल सिंघल वरिष्ठ पत्रकार लविन्द्र भूषण शर्मा अभिनाश जुनैजा अजय अग्रवाल पंकज मित्तल राजीव गुप्ता शिवम अरोड़ा शरद चन्द्रा विशाल अग्रवाल एवं विजय तनेजा द्वारा नामांकन किया गया।

अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित तीन पदाधिकारी सहित 11 सदस्य कार्यकारिणी 14 पदों के लिए इतने ही नामांकन बीते दिवस हुए। और आज 11 बजे से 2 बजे तक नामांकन की हुई समीक्षा में सभी सही पाए गये। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वर्तमान में महामंत्री विपिन कुमार अग्रवाल अध्यक्ष सहित ऊपर दिये गये सभी नामांकन करने वाले सदस्य अपने अपने पदों पर निर्वाचित हो जाएंगे। बताते चले कि 10 जनवरी को होने वाली एजीएम में चुने गये पदाधिकारी और सदस्य महामंत्री का मनोनयन करेंगे। और यह चुनाव इस वर्ष भले ही 2022 के बाद अब तीन साल में हो रहे हो लेकिन पूर्व में हमेशा दो साल के लिये होते रहे है।

जो नाम चुने गये पदाधिकारियों के सामने आये है उनमें से विविन कुमार अग्रवाल वर्तमान में एलेक्जेंडर क्लब के उपाध्यक्ष है तथा कमल भार्गव अविनाश जुनैजा और मयूर मित्तल आदि एलेक्जेंडर क्लब से संबंध है इसलिए यह कह सकते है कि चैंबर के चुनाव में विपिन कुमार अग्रवाल अपने क्लब के सहयोगियों को भी साथ लेकर चल रहे है। वैसे तो विधिवत रूप से चुनाव अधिकारी प्रमुख भाजपा नेता बिजेन्द्र अग्रवाल द्वारा घोषणा की जाएंगी। लेकिन फिलहाल विविन कुमार अग्रवाल लविन्द्र भूषण शर्मा मयूर मित्तल कमल भार्गव आदि सहित सभी सदस्यों को एलेक्जेंडर के सचिव अमित संगल पूर्व सचिव गौरव अग्रवाल पूर्व उपाध्यक्ष राकेश जैन पूर्व कोषाध्यक्ष शुभेन्दु मित्तल सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महामंत्री अंकित बिश्नोई गोल्डन पाम के सन्नी अग्रवाल भाजपा व व्यापारी नेता संदीप गुप्ता एल्फा बिल्डर जयप्रकाश अग्रवाल आदि द्वारा अपनी बधाई और शुभकामना देते हुए यह आशा व्यक्त की गई है कि वर्तमान टीम अपने कार्यकाल में उद्योगपतियों व व्यापारियों अथवा चैंबर के सदस्य आदि की समस्याओं के समाधान के लिए काम करेगी और इनका कार्यकाल स्वर्णीम होगा।

Share.

About Author

Leave A Reply