राजनीति में किसी भी पद पर रहे हो मुख्यमंत्री रहते हुए गुजरात को सक्षम प्रदेश बनाने और देश के लिए स्वर्णीम विकास का सपना देखने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास की ओर अग्रसर है। जनसेवक, प्रधानसेवक से लेकर कामदार तक हर परिस्थिति में अपने मृदु व्यवहार से निरंतर जनता के करीब पहुंचे पीएम मोदी ने अपने प्रधानमंत्री के कार्यकाल में जो सर्वजन हिताए और सर्वजन सुखाए की भावनाओं के साथ साथ देश समाज और जनहित में पशु प्रेमी एवं हरियाली का सम्राज्य बढ़ाने के समर्थक श्री नरेन्द्र मोदी जी का 75वां जन्मदिन पूरा देश मना रहा है। और संकल्प साधना व सर्वजन के जो कार्य प्रेरणा बन गये उनका लाभ आम आदमी को मिलेगा इस भावना के साथ कोई कविता कहकर सम्मान बढ़ा रहा है तो कुछ व्यंग की धारा में शामिल होकर उनके संघर्ष की गाथा गा रहा है। तो कुछ 75 साल में संकल्प के 75वें जन्मदिन पर सुसंस्कृत भारत के शिल्पकार बताकर उनका महिमामंडन कर रहा है तो कई कर्मयोगी के रूप में उन्हें शुभकामनाएं दे रहे है। लेकिन यह बात सब जानते है कि अपने हर शब्द से जनता में अपनी पकड़ मजबूत से मजबूत करने में सफल हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री ने नये भारत का सूतपात करने में जो सफलता पाई है वो अपने आप में उल्लेखनीय है। जिसका शब्दों में बखान संभव नहीं है। पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाने और निष्पक्ष विचार रखने वालों के दिलों में राज करने में सक्षम पीएम मोदी के इस जन्मदिन के अमृत पर्व पर देशभर में जो विकास कार्य व पौधारोपण और जनहित की अन्य योजनाएं शुरू हुई उनसे हर नागरिक लाभांवित होगा। बच्चे से लेकर बड़े तक को अपने जीवन से कोई न कोई प्रेरणा देने में सक्षम तथा मन की बात से जागरूकता फैलाने में सफल पीएम नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर यूपी सरकार द्वारा वाहन चालान से पीड़ित नागरिकों को एक बड़ा तोहफा 2017 से 2021 तक के चालान माफ कर दिया गया है जिससे लगभग प्रदेश के 30 लाख वाहन मालिक लाभांवित होंगे। हम सब देशवासी उनके जन्मदिवस पर परम पिता परमात्मा से नरेन्द्र मोदी जी के स्वस्थ रहने व भगवान उन्हें लंबी उम्र दे जैसी कामना करते हुए सभी को बधाई देते है। क्योंकि एक बात कहने में कोई फर्क महसूस नहीं करता हूं कि निचले स्तर पर भले ही आम आदमी को ज्यादा फायदा योजनाओं का ना हो पा रहा हो मगर पीएम के रूप में उन्होंने जो जनहित और देश के स्वर्णीम विकास की योजनाएं शुरू की वो अपने आप में उल्लेखनीय है उम्मीद करते है कि 76वें जन्मदिन तक देशवासियों को उनकी योजनाओं का पूर्ण लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
अमृत पर्व पर यशस्वी प्रधानमंत्री को देशवासियों ने दी बधाई, निरोगी रहने और लंबी उम्र की कामना की
Share.