Tuesday, October 14

जल्द फर्राटा भरेंगी रैपिड और मेट्रो, नवरात्र में पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 18 सितंबर (प्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवरात्र में मेरठ को रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो का तोहफा दे सकते हैं। संभावना है कि नवरात्र में 30 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच किसी भी दिन प्रधानमंत्री का मेरठ दौरा होगा। मेरठ के शताब्दीनगर में जनसभा कर रैपिड और मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री के दौरे की मौखिक सूचना के बाद पुलिस, प्रशासन के स्तर पर तैयारी प्रारंभ हो गई है। हालांकि उच्चाधिकारियों का कहना है कि अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम की सूचना नहीं है।

उच्चाधिकारियों को शासन से यह सूचना मिली है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नवरात्र में 30 सितंबर से दो अक्तूबर के बीच मेरठ में जनसभा कर दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत केन्द्र और प्रदेश के कई मंत्री भी आएंगे। यह सूचना मिलते ही बुधवार को डीएम डॉ. वीके सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, नगर आयुक्त सौरभ गंगवार, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत पुलिस, प्रशासन के उच्चाधिकारी परतापुर स्थित हवाई पट्टी पहुंचे। हवाई पट्टी पर वीवीआईपी के आगमन, सुरक्षा-व्यवस्था, शताब्दीनगर में जनसभा आदि की तैयारियों का उच्चाधिकारियों ने जायजा लिया। विचार-विमर्श किया । हालांकि अधिकारियों ने कुछ भी जानकारी देने से इनकार किया। अधिकारियों का कहना है वीवीआईपी का आगमन होने की संभावना है। वैसे आधिकारिक कार्यक्रम का इंतजार है।

एनसीआरटीसी ने भी तेज की तैयारी
वैसे प्रधानमंत्री के संभावित कार्यक्रम को देखते हुए रैपिड रेल की निर्माण एजेंसी एनसीआरटीसी ने भी दिल्ली में सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम के बीच 82 किलोमीटर के कॉरिडोर में कार्रवाई तेज कर दी है। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का फाइनल ट्रायल भी हो चुका है। मुख्य मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) की हरी झंडी भी हो चुकी है।

प्रधानमंत्री के दौरे से पहले राज्यपाल का भी है कार्यक्रम
वैसे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संभावित दौरे से पहले राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का भी कार्यक्रम है। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो दिवसीय दौरे पर मेरठ आ रही हैं। 21 सितंबर को राज्यपाल व कुलाधिपति सरदार पटेल कृषि विवि के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी। 21 को मेरठ में ही रात्रि विश्राम रहेगा। 22 सितंबर को वे चौ.चरण सिंह विवि के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगी।

मेरठ का सबसे बड़ा और अनोखा अंडरग्राउंड स्टेशन
मेरठ के बड़े व्यापारिक केंद्र कहे जाने वाले बेगमपुल में शहर का सबसे आधुनिक स्टेशन बन चुका है. यह देश का पहला स्टेशन है जहां एक ही ट्रैक पर नमो भारत रैपिड रेल और मेरठ मेट्रो दोनों दौड़ेंगी.

स्टेशन की गहराई- लगभग 23 मीटर
लंबाईर – 250 मीटर
चौड़ाई – 24.5 मीटर
एंट्री-एग्जिट गेट्स – कुल 4 (अबू लेन, सोतीगंज, नेशनल इंटर कॉलेज और मेरठ कैंट की ओर)
ट्रैक- दो ट्रैक, दोनों ओर मेट्रो और रैपिड ट्रेन
लेवल्स- 4 (ग्राउंड, मेज़नाइन, कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म)

लिफ्ट, एस्केलेटर और मेडिकल इमरजेंसी के इंतजाम
बेगमपुल स्टेशन को पूरी तरह यात्री-केंद्रित डिजाइन के साथ तैयार किया गया हैरू
कुल 20 एस्केलेटर और 5 लिफ्ट
बड़ी लिफ्ट्स जिनमें स्ट्रेचर भी लाया-ले जाया जा सके
हर प्लेटफॉर्म पर मेडिकल इमरजेंसी के लिए विशेष प्रावधान
AFC गेट्स, सुरक्षा जांच, CCTV, डिजिटल सिग्नलिंग समेत आधुनिक तकनीक से लैस
कहां मिलेगी मेट्रो और कहां रैपिड?
नमो भारत और मेरठ मेट्रो दोनों
मोदीपुरम
बेगमपुल
शताब्दी नगर
मेरठ साउथ
सिर्फ मेरठ मेट्रो
मेरठ सेंट्रल
भैंसाली
अन्य एलिवेटेड स्टेशन (13 में से 10)
मेरठ मेट्रो का संचालन पूरी तरह नमो भारत के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर आधारित होगा, जो देश में पहली बार हो रहा है.

Share.

About Author

Leave A Reply