Friday, July 26

परतापुर में चार ट्रैक का होगा मेट्रो स्टेशन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 01 मई (प्र)। दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल कॉरिडोर का काम शहर में तेजी से चल रहा है। शताब्दीनगर से परतापुर तिराहे के बीच बन रहे परतापुर मेट्रो स्टेशन को अनोखा बनाने की योजना है। स्टेशन का स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है। दावा है परतापुर मेट्रो स्टेशन दो प्लेटफार्म और चार ट्रैक का होगा।

वहीं मेरठ साउथ (परतापुर तिराहे) से मोदीपुरम डिपो तक 23 किलोमीटर सेक्शन पर मेरठ मेट्रो संचालित होगी, जिसके लिए कुल 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर, ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भैंसाली, बेगमपुल, एमईएस कॉलोनी, डौरली, मेरठ नॉर्थ, मोदीपुरम और मोदीपुरम डिपो शामिल हैं। एनसीआरटीसी ने दिल्ली-मेरठ के बीच नमो भारत आरआरटीएस व मेरठ मेट्रो को जून-2025 तक संचालित करने का लक्ष्य रखा है।

एनसीआरटीसी अधिकारियों के अनुसार परतापुर मेट्रो स्टेशन दो प्लेटफॉर्म और चार रेलवे ट्रैक के साथ अनोखा मेट्रो स्टेशन होगा। इस स्टेशन पर मेरठ मेट्रो ट्रेन रुकेगी। प्लेटफॉर्म को मेरठ मेट्रो की जरूरत के अनुसार तीन कोच के लिए तैयार किया जा रहा है। नमो भारत ट्रेन इस स्टेशन के बीच के ट्रैक से पास हो जाएगी। परतापुर स्टेशन एलिवेटेड स्टेशन है, जिसकी लंबाई करीब 75 मीटर है, यह 36 मीटर चौड़ा और 22 मीटर ऊंचा है। स्टेशन पर दो प्रवेश-निकास द्वार बनाए जा रहे हैं। लिफ्ट और एस्केलेटर इन्स्टॉलेशन प्रगति पर है। प्रवेश निकास द्वार के पास पार्किंग उपलब्ध कराई जाएगी। सड़क यातायात सुचारू रूप से जारी रखने के लिए सर्विस लेन बनाई जा रही है। मेट्रो में सवार होने वाले यात्री स्टेशन तक पहुंच सकते हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply