Saturday, July 5

पांच कालोनियों के लोगों ने सर्विस रोड़ की मांग को लेकर घेरा एनएचएआइ का दफ्तर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 अप्रैल (प्र)। पल्लवपुरम क्षेत्र में दिल्ली – दून हाईवे स्थित पांच कालोनियों के करीब 50 लोगों ने गुरुवार को एनएचएआइ दफ्तर का घेराव किया। लोगों की मांग थी कि पांचों कालोनियों के सामने सर्विस रोड नहीं है, जिस वजह से आए दिन सड़क हादसे होते हैं। इससे 1 पहले भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की टीम कालोनी के सामने सड़क खोदने पहुंची, जिसका कालोनी वालों ने विरोध करते हुए रोक दिया।

दिल्ली- दून हाईवे पर अंसल टाउन, मेरठ वन, मेट्रो रेजिडेंसी, अंसल कोटयार्ड और एसडीएस ग्लोबल हास्पिटल के पास अक्षरधाम कालोनी के बाहर सर्विस रोड नहीं है। कालोनी विकसित होने के दौरान इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिस वजह से इन कालोनियों में जाने वाले लोगों को विपरीत दिशा में चलना पड़ता है। इसी कारण इन कालोनी के सामने आए दिन हादसे होते हैं। कई लोगों की जान तक जा चुकी है। वर्ष 2018 में तत्कालीन कमिश्नर डा. प्रभात कुमार के सामने भी कालोनियों के आरडब्ल्यूए अध्यक्षों ने सर्विस रोड निर्माण का मुद्दा उठाया था। तब कमिश्नर के निर्देश पर मेडा ने 650 मीटर सड़क की नपाई की थी। तब एनएचएआइ ने अतिक्रमण भी हटाया था। मगर, कमिश्नर के तबादला होते ही यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। अब, अंसल टाउन आरडब्ल्यूए अध्यक्ष मोनिका पुंडीर और अंसल कोटयार्ड आरडब्ल्यूए अध्यक्ष अजीत कुमार ने यह मुद्दा दोबारा से उठाया । इस दौरान नीतू सिंह, अनीता सहानी, सुनीता डंगवाल, सीमा सागर, वीना गुप्ता, पूनम अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

अतिक्रमण हटाया
मंगलवार को एनएचएआइ की टीम बुलडोजर असल टाउन के पास पहुंची, जहां नारियल पानी बेचने वाले की झोपड़ी व अन्य अतिक्रमण हटाया। उसके बाद मोनिका पुंडीर के नेतृत्व में करीब 50 लोगों ने हाईवे पर वैष्णोधाम कालोनी स्थित एनएचएआई दफ्तर का घेराव किया। पीडी को मामले से अवगत कराते हुए सर्विस रोड की मांग की।

असल ग्रुप को पत्र के माध्यम से सर्विस रोड निर्माण को कहा गया है। जब कालोनी विकसित हुई थी, तब अंसल ग्रुप ने सर्विस रोड परमिशन मांगी, मगर सड़क नहीं बनाई। आरडब्ल्यूए का जो पत्र प्राप्त हुआ है, उसी के आधार पर पत्राचार किया गया है। उम्मीद है कि जल्द सड़क का निर्माण होगा। -राजकुमार नगरवाल, पीडी-एनएचएआइ मेरठ –

पांचों कालोनियों के सामने सर्विस रोड का निर्माण बिल्डर ग्रुप, एनएचएआइ अथवा मेडा बनाए। हादसों से बचने को सर्विस रोड चाहिए। एनएचएआइ दफ्तर का घेराव किया। पीडी ने आश्वासन दिया है।
-मोनिका पुंडीर, अध्यक्ष, आरडब्ल्यूए अंसल टाउन-

एनएचएआइ और आरडब्लूए की वार्ता अंसल ग्रुप के उच्चाधिकारियों से हो रही है। सड़क कब और कैसे बनेगी, यह मेरे संज्ञान में नहीं है।
-संजीव कुमार, मैनेजर, असल टाउन-

Share.

About Author

Leave A Reply