Saturday, July 5

डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र सभी मंडलों में वितरित होंगे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 जून (प्र)। गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी मेरठ महानगर संगठन द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय, हरमन सिटी, बागपत रोड पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, दक्षिण विधायक एवं ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष, सभी सेक्टर संयोजक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सभी मंडल अध्यक्ष एवं सेक्टर संयोजकों को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का चित्र भेंट किया गया। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि यह चित्र सभी मंडलों में प्रत्येक बूथ तक पहुंचाया जाए।

आगामी 29 जून को भारतीय जनता पार्टी द्वारा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर मुखर्जी जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रत्येक बूथ स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में गतिविधियां प्रस्तावित हैं। इनके जरिये डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर पुष्पांजलि दी जाएगी। मन की बात कार्यक्रम का सामूहिक श्रवण एवं चर्चा आयोजित की जाएगी। एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 पौधे लगाए जाएंगे। यह समस्त गतिविधियां महानगर की तीनों विधानसभाओं के कुल 1250 बूथों पर संपन्न कराई जाएंगी।

कार्यक्रम का उद्देश्य डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाना, पर्यावरण संरक्षण को प्रोत्साहित करना तथा संगठन की बूथ स्तर तक सक्रियता और मजबूती सुनिश्चित करना है। कार्यक्रम में महामंत्री महेश बाली, पीयूष शास्त्री महानगर उपाध्यक्ष नरेंद्र उपाध्याय, विनय पाराशर मंत्री विवेक वाजपेयी, अंकित सिंघल, दीपक शर्मा, ममता मित्तल मीडिया प्रभारी अमित शर्मा उपस्थित रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply