Saturday, July 12

पाक की नापाक हरकत के बाद मेरठ में पुलिस अलर्ट, सड़कों पर देर रात चैकिंग

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 मई (प्र)। पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद शहर में हलचल तेज हो गई। शहर के तमाम बाजार समय से पहले ही बंद हो गए। सड़कों पर पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। संदिग्धों की तलाशी ली गई। वहीं, लोग घरों में देर रात तक टेलीविजन के सामने बैठकर हालात का जायजा लेते रहे। रात दो बजे तक पुलिस ने पूरे जिले में चेकिंग की। एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह समेत आला अफसर सड़कों पर रहे।

गढ़ रोड, हापुड़ रोड के साथ दिल्ली रोड सुनसान नजर आने लगी। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने वायरलेस सेट से निर्देश दिए कि सड़क पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग करें। सभी एडीशनल एसपी, डिप्टी एसपी व थानेदार क्षेत्र में भ्रमणशील दिखे। शाम आठ बजे बाजारों में दुकानों के शटर गिरने लगे।

बेगमपुल से लेकर पूरे कैंट इलाके में सीओ कैंट संतोष सिंह पूरी टीम के साथ चैकिंग करते नजर आए। जगह-जगह पुलिस ने मार्च भी निकाला। वहीं पुलिस, प्रशासनिक अफसरों ने अपील की है कि मेरठ में हालात सामान्य हैं। लोग किसी भी प्रकार से पैनिक न हों, न परेशान हों। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। न ही अफवाहों पर ध्यान दें। मेरठ में स्थिति सामान्य है।

कैंट क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कैंट क्षेत्र की सुरक्षा का दायित्व सेना खुद संभालती है लेकिन पुलिस की लगातार बात चल रही है। कैंट क्षेत्र की सीमाओं वाले सभी थानों को अलर्ट कर दिया है। किसी भी संदिग्ध के मिलते ही पुलिस एक्शन में दिखेगी।

सीयूजी नंबर बंद नहीं करने के निर्देश
डीआईजी कलानिधि नैथानी ने रेंज के चारों जनपदों मेरठ, बागपत, बुलंदशहर और हापुड़ के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह सीयूजी नंबर किसी भी दशा में बंद ना करें। अधिकारी जनपद से बाहर जा रहा है तो सीयूजी की जिम्मेदारी अपने लिंक अफसर को सौंपकर जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
डीआईजी को शिकायत मिली थी कि कुछ जनपदों में पुलिस अधिकारी जनपद छोड़ते वक्त सीयूजी नंबर या तो बंद कर देते हैं या फिर अधिनस्थों को सौंपकर चले जाते हैं। डीआईजी ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। डीआईजी का कहना है सीयूजी नंबर शासन की प्राथमिकता है। पहली कॉल पर ही सीयूजी नंबर पर आने वाली कॉल रिसीव होनी चाहिए।

Share.

About Author

Leave A Reply