Sunday, July 13

प्रेमिका की हत्या के शक में किया दोस्त का कत्ल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 09 मई (प्र)। लोहियानगर में बिजली बंबा रोड पर हुए शादाब हत्याकांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शादाब की हत्या को उसके दोस्त सोनू ने अपने साथी बिलाल के साथ मिलकर अंजाम दिया। सोनू को पुलिस ने मुठभेड़ में गुरुवार सुबह गिरफ्तार कर लिया और उसके पैर में गोली लगी है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता कर बताया लोहियानगर क्षेत्र में बिजली बंबा रोड पर नरहेडा गांव के जंगल में 27 अप्रैल को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाद में पता चला कि मृतक का नाम शादाब निवासी मेवगढ़ी मजीदनगर लिसाड़ी गेट था। पुलिस ने शादाब के दोस्त सोनू निवासी मेवगढ़ी मजीदनगर को बुधवार देररात गिरफ्तार कर लिया। हत्या से पहले शादाब के साथ सोनू को लोगों ने देखा था और कत्ल के बाद से सोनू फरार था। आरोपी को पुलिस तमंचा बरामद कराने के लिए गुरुवार सुबह साथ लेकर जा रही थी। सोनू ने जुर्रानपुर फाटक के पास पुलिस जीप से कूदकर फरार होने का प्रयास किया और इसी दौरान मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी।

सोनू ने बताया उसने दोस्त बिलाल के साथ मिलकर सोनू को मारने की योजना बनाई। सोनू के पास पहले से तमंचा था। 27 अप्रैल को बिलात को बुलाया और ठेके से शराब ली। जब शादाब नशे में हो गया तो तमंचे काे सिर से सटाकर गोली मार दी।
एसपी सिटी ने बताया सोनू ने टशनबाजी में अपने दोस्त अजीम को व्हाट्सएप पर कॉल किया और बताया कि शादाब की हत्या कर दी है। अजीम को यकीन नहीं हुआ तो सोनू ने शादाब को गोली मारने की वीडियो अजीम के मोबाइल पर भेज दी। बाद में इस वीडियो को डिलीट कर दिया था। पुलिस ने ये वीडियो रिकवर कर ली।

एसपी सिटी ने बताया सोनू का शादाब की भाभी शहनुमा पत्नी मोहसिन से अवैध संबंध थे। इसी को लेकर मोहसिन ने शहनुमा और शादाब को पीटा था। इसके अगले दिन शहनुमा की मौत हो गई। शहनुमा की मौत के लिए सोनू अपने दोस्त और शहनुमा के देवर शादाब को जिम्मेदार मानता था। इसी का बदला लेने के लिए शादाब की हत्या की प्लानिंग की।

Share.

About Author

Leave A Reply