Sunday, September 15

50 लाख की डकैती करने वालों से पुलिस की मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, तीन बदमाश दबोचे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 26 अगस्त (प्र)। लोहिया नगर क्षेत्र के जाकिर कॉलोनी स्थित उमर गार्डन में सपा विधायक रफीक अंसारी के रिश्तेदार भागा कारोबारी शादाब अंसारी के घर डकैती की घटना का पुलिस ने रविवार रात खुलासा कर दिया। मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस बदमाशों तक पहुंची। रविवार रात पुलिस की कस्टडी से भाग रहा बदमाश मजहर मुठभेड़ में घायल हो गया। गैंग के दो अन्य सदस्य भी गिरफ्तार कर लिए हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से 90 हजार रुपये कैश, तीन तमंचे, एक बाइक और आभूषण बरामद किए हैं। धागा कारोबारी की दुकान पर माल ढोने वाले ई-रिक्शा चालक ने रेकी की थी।

शादाब अंसारी के घर 21 अगस्त की रात को बदमाश घुस गए थे शादाब के दस वर्षीय बेटे अरशान को गन प्वाइंट पर लेकर तीन लाख रुपये, 40 तोले सोना लूट लिया था। बदमाश इनके मोबाइल भी लेकर फरार हो गए थे। लोहिया नगर पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था सपा विधायक रफीक अंसारी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह से कार्रवाई की मांग की थी।

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि घटना का मास्टरमाइंड तोपचीवाड़ा निवासी जकी अहमद है जकी करीब एक साल पहले इनके यहां ई-रिक्शा से माल ढोने का काम करता था। उसने अपने साथी सरफराज निवासी तोपचीवाड़ा और मजहर निवासी बनिया पाड़ा कोतवाली के साथ मिलकर प्लानिंग बनाई और फिर वारदात को रैकी करने के बाद अंजाम दे दिया।

सर्विलांस टीम, एसओजी और लोहिया नगर पुलिस ने इस मामले में मजहर, सरफराज और जकी को पुलिस ने रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। पुलिस माल और तमंचा बरामद करने के लिए बदमाशों को लेकर जा रही थी जैसे ही बजौट पुलिया पर पहुंचे तो मजहर ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जवाबी फायरिंग में मजहर के पैर में गोली लगी है। इस मामले में असलम, गोलू और तीन अन्य फरार चल रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया गया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पूछताछ में जकी ने बताया कि वह अपने ई- रिक्शा से माल लाने-ले जाने का काम करता है। शादाब अंसारी के घर और दुकान पर कई बार आना जाना हुआ। इनका बड़ा व्यापार देखकर मन में लालच आ गया। इसके बाद मजहर, सरफराज, असलम, इमरान के साथ मिलकर डकैती करने की योजना बनाई जकी अपने सभी साथियों के साथ दो बाइक और एक स्कूटी पर धागा कारोबारी के घर रात को 10 बजे पंहुच गए। हम सभी घर के अंदर घुस गए और सभी घर वालों के हाथ पैर बाधकर घर में रखी नकदी और जेवरात को एक घंटे तक घर में रहकर लूट लिया। अन्य तीन लोगों के नाम हम नहीं जानते उनको असलम अपने साथ लेकर आया था।

Share.

About Author

Leave A Reply