हम न्यायाधीशों के फैसले को अटल मानते हुए उसका सम्मान करते हैं। इसलिए मैं किसी भी अदालत के निर्णय पर टिप्पणी नहींे कर रहा हूं लेकिन लोकतंत्र में सबको अपनी बात कहने का अधिकार मिला है इसलिए लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा 20 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सेना के बारे में की गई एक टिप्पणी को लेकर जो कहा गया उसे लेकर यह देखा जाना चाहिए है कि उन्होंने यह टिप्पणी किस परिस्थिति में की क्योंकि सेना का हमारा बच्चा बच्चा सम्मान करता है। मैं फैसले पर कुछ नहीं कहना चाहता लेकिन कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की इस बात से सहमत हूं कि कोई यह तय करे कि कौन सच्चा भारतीय है यह सबका अधिकार है और देश के प्रति हर कोई समर्पित है। सेना के बारे में गलत बोलने की कोई सोचता भी नहीं है। इसलिए फैसला देने से पूर्व हर बिंदु पर विचार होना चाहिए। क्योंकि जब तक कोई ऐसी बात सामने ना आए कि उक्त व्यक्ति देश के सम्मान के बारे में गलत कह रहा है तब तक कोैन सच्चा भारतीय है यह कोई तय नहीं कर सकता। शायद इसलिए प्रियंका गांधी द्वारा जो विचार व्यक्त किए उन्हें लेकर चर्चा चल रही और लोग सहमत भी नजर आते हैं। राहुल गांधी एक जिम्मेदार नेता हैं और फिलहाल लोकसभा में नेता विपक्ष है। जब भी सेना की बात आती है तो वो उसका समर्थन करते दिखाई देते हैं।
(प्रस्तुतिः- रवि कुमार बिश्नोई संपादक दैनिक केसर खुशबू टाइम्स मेरठ)
प्रियंका गांधी का कथन है सही, कौन सच्चा भारतीय है यह मन की सोच से पता चलता है
Share.
