Sunday, December 22

स्पा सैंटर की आड़ में जिस्म फिरोशी के धंधे का भांडाफोड़, अपत्तिजनक हालत में पकड़े लड़के-लड़कियां 

Pinterest LinkedIn Tumblr +

लुधियाना 27 सितंबर। कमिश्नरेट पुलिस ने जिस्म फिरोशी के धंधे का भांडाफोड़ किया है। सराभा नगर स्थित स्पा सैंटर की आड़ में यह धंधा फलफूल रहा था। जहां छापेमारी कर पुलिस ने लड़के-लड़कियों को काबू किया है। इस मामले में थाना सराभा नगर पुलिस ने मालिक इंद्रजीत सिंह, महिला मैनेजर व एक अन्य महिला सहित मालेरकोटला के मोहम्मद दिलशाद, राशिद, माडल टाऊन एक्सटैंशन के गुरमनप्रीत सिंह, मेहरबान के सोहम कुमार और ताजपुर रोड के अमित वर्मा के खिलाफ केस दर्ज किया है।

जानकारी देते हुए ए.डी.सी.पी. रुपिंदर कौर सरां ने बताया कि ए.सी.पी. अशोक कुमार और इंस्पैक्टर जसवीर सिंह की अगुवाई में टीम वेरका मिल्क प्लांट के पास गश्त पर मौजूद थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि सराभा नगर इलाके में स्पार्कल यूनिसैक्स-डे के नाम से स्पा सैंटर चलता है। जहां स्पा सैंटर की आड़ में जिस्म फिरोशी का धंधा चलाया जा रहा है। जिसके बाद एंटी नारकोटिक्स सैल के इंस्पैक्टर जसबीर सिंह और थाना सराभा नगर की संयुक्त टीमों ने मिलकर उक्त स्पा सैंटर पर छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारों की पहचान स्पा सेंटर की मैनेजर पल्लवी होंडा, मैनेजर के जरिए स्पा में लड़कियां सप्लाई करने वाली महिला दलाल किरणप्रीत कौर और इसके अलावा ग्राहक युवकों में दिल्ली गेट क्लब रोड़ का मोहम्मद दिलशाद, मलेरकोटला बस स्टैंड रोड का राशिद, मॉडल टाउन एक्सटेंशन का गुरमन प्रीत सिंह, जोधेवाल के मोहल्ला हर कृष्ण विहार का सोहम कुमार और पुनीत नगर ताजपुर रोड़ के अमित वर्मा के रूप में हुई है।

Share.

About Author

Leave A Reply