Wednesday, October 16

देश विदेशों व फिल्मी दुनिया में इनविटेशन कार्ड के माध्यम से नाम कमा रहे पुनीत गुप्ता हुए आईफा अवॉर्ड से सम्मानित, ओलिविया में पत्रकारों से खुलकर हुए रूबरू

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 अक्टूबर (प्र)। सपनों की नगरी फिल्मी दुनिया मुंबई कि नामचीन हस्तियों के समारोह से संबंधित इनविटेशन कार्ड बना चुके पुनीत गुप्ता द्वारा अपने शहर मेरठ का नाम एक अच्छी ख्याति के रूप में खूब चमकाया जा रहा है। बीते दिवस देश के जाने माने इन्विटेशन डिज़ाइनर पुनीत गुप्ता को फिल्म जगत के सर्वाेच्च सम्मान आइफा अवार्ड – 2024 से सम्मानित किया गया है । पुनीत गुप्ता बड़े-बड़े उद्योगपतियों, फ़िल्मी सितारों, राजनेताओं, व नामचीन हस्तियों के लिए इंविटेशन्स डिजाइन कर चुके हैं। इनका ब्रांड पुनीत गुप्ता इंविटेशन्स देश-विदेश में मशहूर है ।

पुनीत ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा दीवान पब्लिक स्कूल वेस्ट एण्ड रोड़ मेरठ से प्राप्त की और स्कूल मैगज़ीन का हिस्सा रहे । महज 17 वर्ष की आयु में पुनीत ने वर्ष 2004 में मिलान इटली में आयोजित जी ए 2004 इंटरनेशनल कान्फ्रेंस में ताज महल पर की गयी अपनी स्टडी को प्रेजेंट किया। उस प्रेजेंटेशन की इतनी सराहना हुई की उन्हें दोबारा स्टेज पर प्रेजेंटेशन देने को कहा गया।
पुनीत ने देश के सर्वाेच्च कालेज एन.आई.एफ.टी. दिल्ली से डिजाइनिंग का कोर्स किया जिसमे उन्हें गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। यहां उन्होंने मिनिस्ट्री आफ टेक्सटाइल्स के कई प्रोजेक्ट्स जैसे नेशनल रेल म्यूजियम, बाघ क्राफ्ट क्लस्टर डेवेलपमेंट आदि में काम किया। पढाई के दौरान ही पुनीत का एम. टी.वी. के आन दी जॉब-2 में चयन हुआ और प्रोग्राम के विजुअल मर्चेंडाइज़िंग एपीसोड में विजेता रहे।

वर्ष 2008 में पुनीत ने इंविटेशन्स की दुनिया में नई सोच के साथ पुनीत गुप्ता इंविटेशन्स की स्थापना की जिसकी शुरूआत में ही कड़ी मेहनत से देश विदेश के बड़े उद्योगपति, सेलिब्रिटीज, राज नेताओं व नामचीन हस्तियों के लिए इंविटेशन्स डिजाइनिंग की। वर्ष 2009 में पुनीत को रोज़ बीस लंदन के द्वारा भारत में इनहेंस मैगजीन के आर्ट डाइरेक्टर का पद देकर सम्मानित किया। वर्ष 2010 में पुनीत ने 0.76 सेल्सियस नामक प्रोजेक्ट से अमेरिका बेवर्ली हिल्स में आर्ट प्रदर्शनी द्वारा क्लाइमेट चेंज के लिए आवाज उठाई। यह प्रोजेक्ट क्लाइमेट चेंज चेयर के नाम से प्रसिद्ध हुआ जिसकी प्रदर्शनी विभिन्न देशों जैसे अमेरिका, भारत, स्वीडेन और साऊथ कोरिया में भी हुई। ड्वेल ऑन डिज़ाइन फेयर 2010 लॉस एंजेलेस में मिलान – इटली की रिसर्च कंपनी डिज़ाइन बूम ने एशिया में 11 क्रिएटिव थिंकर्स का चयन किया, जिसमे पुनीत गुप्ता ने अपनी बनाई क्लाइमेट चेयर द्वारा भारत का नेत्तृत्व किया।

वर्ष 2014 में पुनीत ने भारत की पहली इनविटेशन ट्रेंड बुक लांच की जिसके लिए उन्हें मेवाड़ के राजघराने से सराहना मिली तथा मेवाड़ के राजघराने द्वारा अपने विशेष संग्रहालय में संगृहीत की गयी । पुनीत द्वारा दुबई, लंदन, आदि कई देशों में इंटरनेशनल डिजाइन प्रदर्शनी की गयी जिनमें “एफ.डी.सी.आई. इंडिया कुटियोर वीक और वोग वैडिंग शो प्रमुख हैं।

पुनीत द्वारा बहुत सी फिल्मों और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए भी डिजाइनिंग की गयी है जिनमे करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, अमेजन प्राइम मेड इन हेवन 2”, “नेटफ्लिक्स बिग – डे, एनडीटीवी का सब्यसाची के लिए बैंड बाजा बारात और यारी दोस्ती शादी प्रमुख हैं। पुनीत अपना यूट्यूब शो भी चलाते हैं जिसमे वह लोगों को रियल लाइफ सेलिब्रिटी कपल की जिंदगी से रूबरू कराते हैं।
पुनीत ने भारत ही नहीं पूरे विश्व में कई शादियो के कार्ड डिजाइन किये हैं जिसमे हाल ही में 2024 में स्विट्जरलैंड में संपन्न हुई ब्रिटिश जी.टी.-1 रेसर डैरेन लेउंग – लूसी क्लेटन की बहुचर्चित शादी भी शामिल है, जिसे इंटरनेशनल मीडिया में खूब सराहना मिली थी। पुनीत गुप्ता आबूलेन निवासी वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय राधेश्याम गद्दे वालों के पौत्र हैं।

पुनीत को 30 से ज्यादा नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। पुनीत गुप्ता के प्रमुख क्लाइंट्स में उद्योग जगत के एयरटेल के रमित मित्तल, डेन्यूब ग्रुप दुबई के आदिल साजन, एन टीवी हैदराबाद, गौर बिल्डर्स, डालमिया ग्रुप, महारानी बड़ौदा, किशनगढ़ राजघराना, राजनीतिज्ञ कैप्टन अभिमन्यु सिंह सिंधु, चौटाला परिवार हरियाणा, इकबाल सिंह लालपुरा, बॉलीवुड जगत से यश चोपड़ा, शत्रुघ्न सिन्हा परिवार, शंकर महादेवन, ऋचा चढ़ा, अली फजल, मौनी रॉय, राणा दग्गुबती (बाहुबली), रणदीप हुड्डा, चिरंजीवी पवन कल्याण के भतीजे वरुण तेज कोनिदेला, भारती सिंह कॉमेडियन, गौहर खान आदि कई नामचीन हस्तियां शामिल हैं

आज शहर के प्रमुख रेस्टोरेंट ओलिविया में अपने संघर्षों के दिनों से लेकर उपलब्धियों तक की दास्तान पुनीत गुप्ता द्वारा पत्रकारों को बताई गई। इस मौके पर पूछे गये प्रश्नोें के उत्तर भी उन्होंने बड़े ही सुलझे माहौल में दिये।

शहर के प्रमुख रियल स्टेट से संबंध बिल्डर राकेश गुप्ता के दामाद तथा कैन्ट स्थित आबूलेन पर निवास करने तथा उद्योगपति परिवार से संबंध इनविटेशन कार्ड व्यवसाय से संबंध पुनीत गुप्ता का आज इस क्षेत्र में अपना बड़ा नाम है। लेकिन इसके लिए उनके द्वारा जो मेहनत की गई और समय से निर्णय लिये गये वो अपने आप में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

बीते दिनों जब पुनीत गुप्ता को आईफा अवॉर्ड 2024 से सम्मानित किया गया तो फिल्मी दुनिया में चरित्र नेता के रूप में स्थापित गिरीश थापर एवं शॉर्ट फिल्म निर्माण एक्टर प्रॉडूसर कबीर सिंह आदि ने भी पुनीत की उपलब्धियों की सराहना की थी।
आज के प्रेस सम्मेलन में राकेश गुप्ता, निर्भय गुप्ता, संदीप गुप्ता, विभा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, नेहा गुप्ता, सृष्टि गुप्ता, साक्षी गुप्ता, राशि गुप्ता, शिवाय गुप्ता, रुद्राक्षी गुप्ता आदि मौजूद रहे।
(प्रस्तुतिः अंकित बिश्नोई सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सदस्य मजीठिया बोर्ड यूपी)

Share.

About Author

Leave A Reply