मेरठ 04 अक्टूबर (प्र)। सदर बाजार क्षेत्र के रजबन पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाने पहुंचे भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष की कुछ युवकों ने कहासुनी के बाद पिटाई कर दी और फरार हो गए। सूचना मिलने पर तमाम भाजपा कार्यकर्ता पंप पर पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह से कार्यकर्ताओं को शांत किया। इस मामले में कोई कार्रवाई न होने से नाराज भाजपा कार्यकर्ता गुरुवार दोपहर सदर बाजार थाने पर पहुंच गए और हंगामा करते हुए थाने में धरना देकर बैठ गए। इंस्पेक्टर ने बामुश्किल उन्हें समझाया और आश्वस्त किया कि सीसीटीवी से पहचान की जा रही है। जल्दी ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
नौचंदी थाना क्षेत्र के कैलाशपुरी निवासी रोहित आनंद ने बताया कि वह भाजपा युवा मोर्चा में महानगर उपाध्यक्ष के पद पर है और रोजाना बाबा औघड़नाथ मंदिर पूजा करने के लिए जाते हैं। बुधवार को रात लगभग नौ बजे रजबन पेट्रोल पम्प पर तेल डलवाने के लिए जब वह खड़े थे। तभी एक बाइक पर दो लोग आए और बोले पहले हम पेट्रोल डलवाऐंगे। जब उन्होंने इसका विरोध किया तो कहासुनी होने लगी। बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों युवकों ने रोहित पर हमला बोल दिया। उनकी जमकर पिटाई की। शोरशराबा होने पर दोनों आरोपी वहां से भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर भाजपा के तमाम कार्यकर्ता पेट्रोल पंप पर पहुंंच गये और हंगामा शुरू कर दिया।
जानकारी पाकर सदर बाजार थाने की पुलिस पहुंच गई और भाजपाइयों को किसी तरह समझाकर शांत किया। कहा कि वह सीसीटीवी की फुटेज निकलवाकर आरोपियों की गिरफ्तारी करेंगे। मामले में कोई गिरफ्तारी न होने से नाराज भाजपाई गुरुवार को सदर बाजार थाने पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। भाजपाई वही धरना देकर बैठ गए। भाजपा युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष के साथ मारपीट के मामले में 24 घंटे बीतने के बाद भी सदर बाजार पुलिस ने अभी तक नहीं मुकदमा दर्ज नहीं किया है। जिसके चलते कार्यकर्ताओं में आक्रोश बना हुआ हैं।
उपाध्यक्ष रोहित आनंद का कहना है कि 24 घंटे बीतने के बाद भी सदर बाजार पुलिस ने अभी तक ना तो किसी आरोपी की गिरफ्तारी की है और ना ही अभी तक मामले में मुकदमा दर्ज किया है। शिकायत के बाद पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी फुटेज निकालने की बात पर भी पुलिस ने अभी तक मौके पर जाकर जांच भी नहीं की है। जब तक मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा जब तक कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठे रहेंगे।