Saturday, July 12

दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट पर छापा, टैक्स चोरी पकड़ी

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 जनवरी (प्र)। मेरठ में इमलियान स्थित दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में करांपवचन की शिकायतों के बाद राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) की एसआईबी रेंज-1 के अधिकारियों ने दो महीने की रेकी के बाद टैक्स चोरी और बिक्री छिपाने की आशंका में छापा मारा। एसजीएसटी टीमों ने प्रथम दृष्टया टैक्स चोरी पकड़ी। टीमों ने पाया दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट की ओर से पोर्टल पर 2023-24 में 16.3 लाख और 2024-25 में 8.92 लाख की बिक्री घोषित की, जबकि टीमों ने जांच में एक अप्रैल 2023 से अब तक ढाई करोड़ की बिक्री किया जाना पाया। रेस्टोरेंट को नोटिस जारी कर सत्यापन कराने का मौका दिया है।

राज्य कर विभाग के अपर आयुक्त ग्रेड-1 हरिराम चौरसिया और अपर आयुक्त ग्रेड-2 आरपी मल्ल के निर्देशन में राज्य कर विभाग की एसआईबी रेंज-1 की ज्वाइंट कमिश्नर मनीषा शुक्ला के नेतृत्व में 20 अफसरों और कर्मचारियों की टीम ने इमलियान स्थित दिल्ली दरबार रेंस्टोरेंट में छापा मारा। छापे से खलबली मच गई। टीम में शामिल एसआईबी रेंज-1 की ज्वाइंट कमिश्नर मनीषा शुक्ला, ज्वाइंट कमिश्नर एसआईबी-2 अमित पाठक, डीसी गौरव प्रताप सिंह, जितेंद्र आर्य, एसी विनय शुक्ला, अखिलेश दुबे, सीटीओ रोहित गुप्ता, योगेंद्र वर्मा ने रेस्टोरेंट में कंप्यूटर के साथ बिक्री से संबंधित अन्य कागजात, प्रपत्र कब्जे में लिए। लंबी चली जांच, शिकायत और दो महीने की रेकी में जुटाए बिक्री बिलों के आधार पर जांच की गई।

प्रथम दृष्टया पाया गया कि बिक्री अधिक हो रही है, लेकिन टैक्स चोरी की मंशा से उसे कम दर्शाया जा रहा है। टर्न ओवर में गिरावट देख टीम ने जांच बढ़ाई। टीम ने कंप्यूटर में दर्ज सूचनाओं के साथ अन्य प्रपत्रों, रिकॉर्ड को कब्जे में ले लेकर सील कर दिया। राज्य कर विभाग की एसआईबी रेंज-1 की ज्वाइंट कमिश्नर मनीषा शुक्ला ने बताया कि दिल्ली दरबार इमलियान फर्म के पोर्टल पर 2023-24 में 16.3 लाख और 2024-25 में 8.92 लाख की बिक्री घोषित की, जबकि टीमों ने जांच में एक अप्रैल 2023 से अब तक ढाई करोड़ की बिक्री किया जाना पाया। फिलहाल जांच जारी है। फर्म को कब्जे में लिए अभिलेखों के सत्यापन कराने के लिए नोटिस जारी किया है। फर्म का पक्ष आने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Share.

About Author

Leave A Reply