Friday, November 21

राकेश टिकैत देशद्रोही… सिर काटने वाले को 5 लाख; आगरा और मेरठ में मुकदमा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 19 मई (प्र)। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर 5 लाख का इनाम रखा गया है। मेरठ में भारतीय किसान यूनियन अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी ने रविवार को वीडियो जारी किया। जिसमें उन्होंने कहा, राकेश टिकैत का सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपए दूंगा।

अमित चौधरी ने राकेश टिकैत को देशद्रोही, आतंकवादी और पागल करार दिया। कहा, राकेश टिकैत लगातार गलत बयानबाजी करते हैं। उनके बयानों से साफ लगता है कि वह स्लीपर सेल हैं। आतंकवादी मानसिकता के साथ काम करते हैं और चाहे समाज हो या सरकार के खिलाफ बयानबाजी करते हैं।

अमित के बयान पर रविवार दोपहर मेरठ में कई किसानों ने जानी थाने में प्रदर्शन किया। केस दर्ज कराया है। आगरा में भी अमित चौधरी पर केस दर्ज हुआ है।

अमित चौधरी ने कहा, हाल ही में किसान नेता राकेश टिकैत ने व्यापारियों को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिससे हम भी हैरान हैं। राकेश टिकैत व्यापारियों को बेईमान बता रहे हैं और उनका इंतजाम करने की बात कह रहे हैं। जबकि मैं कहना चाहता हूं कि देश का व्यापारी देश की रीढ़ की हड्डी है। व्यापारी की भूमिका देश की जीडीपी में अहम होती है। इसके साथ ही व्यापारी ही किसान की फसल का मूल्य देता है। किसान की फसल को खरीद कर बाजारों तक पहुंचाता है, तो किसान के लिए व्यापारी तो भगवान की तरह होना चाहिए। जबकि राकेश टिकैत व्यापारियों को लेकर अशोभनीय बात कह रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, व्यापारियों से देश चलता है। अगर व्यापारी नहीं होंगे तो देश का विकास भी नहीं होगा और राकेश टिकैत उनका इंतजाम करने की बात कह रहे हैं।

अमित चौधरी ने कहा कि राकेश टिकैत आतंकवादी स्लीपर सेल की मानसिकता के साथ काम करते हैं और ऐसे लोगों का सर कलम कर देना चाहिए।

राकेश टिकैत की पगड़ी उतारने से अब केवल काम नहीं चलेगा, बल्कि सिर कलम करना पड़ेगा। जिस तरह के बयान और मानसिकता के साथ वह काम कर रहे हैं, अब केवल उनकी पगड़ी नहीं उछालनी बल्कि सर कलम करना है। सिर कलम करने वाले को 5 लाख रुपए का इनाम दूंगा।

अमित चौधरी की धमकी पर राकेश टिकैत समर्थकों में गुस्सा है। रविवार दोपहर मेरठ के जानी थाना क्षेत्र के गांव टिकरी के रहने वाले नितिन ने शिकायत दी है।

भाकियू प्रवक्ता के अनुसार, करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों की शिकायत पर अमित चौधरी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. हालांकि, अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, जिससे किसानों में नाराजगी बनी हुई है.

Share.

About Author

Leave A Reply