Saturday, July 27

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: नौ जौन व 33 सेक्टर में बांटा जनपद, हर बवाली पर पुलिस की नजर

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 22 जनवरी (प्र)। अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जिले में पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किए है। जिले को नौ जोन व 33 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार किया गया है। प्राण प्रतिष्ठा के दौरान निकलने वाली शोभायात्रा में इस दौरान पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। शहर के सभी धार्मिक स्थल, बाजार बस – रेलवे स्टेशन व प्रमुख स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जिले में 45 सौ पुलिस कर्मी विभिन्न स्थानों पर तैनात रहेंगे। पुलिस लाइन में पुलिस बल, पीएसी व अर्द्धसैनिक बल रिजर्व में रखा गया। किसी भी आपात स्थिति से निपटने को पुलिस पूरी तरह तैयार है। समान नागरिक संहिता (एनआरसी) व नागरिक संशोधन विधेयक (सीएए) में सूचीबद्ध बवालियों पर नजर रखी जा रही है। उन्हें चेतावनी दी गई है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दौरान जिले भर में शोभायात्रा, धार्मिक स्थलों पर विशेष पूजन व भंडारों का आयोजन किया गया है। सोमवार को सात सौ से ज्यादा शादियां है। सभी मंडप, रिसोर्ट व होटल बुक है। ऐसे में व्यवस् सुरक्षा बड़ी चुनौती है। जिले से पुलिस व यातायात पुलिस 150 से ज्यादा अधिकारी व कर्मचारी सुरक्षा ड्यूटी पर अयोध्या भेजे गए है। एसएसपी ने कहा कि पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध है। हर थाना प्रभारी को अपने क्षेत्र में सर्तक व जांच करने को कहा गया है। सीओ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करेंगे। एसपी बंदोबस्त की लगातार क्रास चेकिंग करेंगे। सोशल साइट पर सर्विलांस विभाग की निगाह रहेगी। नियम विरुद्ध व कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। यातायात व्यवस्था बनाए रखने को हर चौराहे व बैरियर पर पुलिसकर्मी तैनात किए गए है।

वहीं अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के चलते आज लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज और पीएल शर्मा जिला अस्पताल में ओपीडी सुबह 11 बजे तक खुली रहेगी। हालांकि सड़क दुर्घटना और गंभीर मरीज इमरजेंसी में यथावत देखे जाएंगे। इमरजेंसी के लिए चिकित्सक अलर्ट पर रहेंगे।

पूरे जोन में पुलिस सतर्क है। रविवार से 26 जनवरी तक बल को विशेष अलर्ट पर रखा गया है । धार्मिक स्थलों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। शोभायात्रा में सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पुलिस बल तैनात रहेगा। सोशल मीडिया पर निगाह रखने की व्यवस्था की जाएगी। सहारनपुर, शामली कांधला व मेरठ में विशेष चौकसी बरती जा रही है। पूर्व में बवाल करने वालों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों को हद में रखने की चेतावनी दी गई है।

Share.

About Author

Leave A Reply