मेरठ 22 जनवरी (प्र)। शिवपार्वती दुर्गा मंदिर ई ब्लॉक शास्त्रीनगर में आज विधि विधान के साथ भगवान लक्ष्मीनारायण भगवान की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन हुआ। मंदिर समिति व समारोह अध्यक्ष श्रीमति ममता अहलावत की देखरेख में आज भगवान राम के अयोध्या में हो रहे प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में आयोजित धार्मिक आयोजन की श्रृखंला में आयोजित हुए उक्त कार्यक्रम में मुख्य पुजारी पंडित कपिल भदौला शास्त्री द्वारा पूर्ण धार्मिक आस्था के साथ भजन पूजन व हवन कराया गया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह में ऊर्जा राज्यमंत्री डा0 सोमेन्द्र तोमर वरिष्ठ पत्रकार शिक्षाविद् गौरी मीडिया ग्रुप के चेयरमैन डा0 ललित भारद्वाज दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री धर्म सिंह विजय गोयल विशाल दादू हलिना दादू हेमा शर्मा डा0 संजीव सक्सेना मनीश्वर शर्मा विक्रांत मूना आदि मौजूद रहे।
इस धार्मिक आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार दैनिक दिनकर समाचार के संपादक दिनेश दिनकर वंदना चावला राकेश कुमार विक्की प्रभात गुप्ता पंकज शर्मा शोभित शर्मा के अतिरिक्त शिवकुमार निवेश डा0 एनपी सिंह अनिल कपूर राजीव डांगे शम्मी नीलम कुमार नीभू अनिल अरोड़ा निर्मला चोपड़ा नीरज दीपक गौड़ मनोज अग्रवाल इन्द्रेश बाडला राजेन्द्र सिंह रजत कुमार विजय गर्ग नीलम अग्रवाल विपिन राजवंशी दीपक रस्तोगी प्रदीप वार्ष्णेव शशि गुलाठी आदि का विशेष योगदान रहा।
प्रथम प्रमुख नृत्य गुरू समाज के हर क्षेत्र में सेवाभाव से सक्रिय श्रीमति ममता अहलावत व सहयोगियों के प्रयासों से 11 बजे से प्राण प्रतिष्ठा तथा एक बजे से भंडारे का भव्य आयोजन धार्मिक माहौल में किया गया। इस मौके पर आसपास के क्षेत्रों को केसरिया झंड़ो से सजाया गया था और भगवान राम के भजन पूरे माहौल को राममय बनाये हुए थे।