
मेरठ, 23 अगस्त (प्र)। चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) के अटल सभागार में आज हुई नगर निगम की बोर्ड बैठक एक बार फिर हंगामे की भेंट चढ़ गई। नगर निगम की बोर्ड बैठक में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर हंगामा हो गया। पार्षदों ने नगर आयुक्त सौरभ गंगवार पर नारेबाजी की, जिसके बाद आयुक्त अधिकारियों संग सदन छोड़कर चले गए। महापौर हरिकांत अहलूवालिया अकेले सदन में बैठे रहे। नगर निगम की बोर्ड बैठक में जमकर हंगामा हुआ। भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर पार्षदों ने जोरदार नारेबाजी की। पार्षद पवन चौधरी और संजय सैनी ने स्ट्रीट लाइट वापस कर दी और सदन में एक ठेकेदार का आशीर्वाद लेने का मामला उठाया।
पार्षदों का आरोप था कि नगर निगम में भ्रष्टाचार हो रहा है और नगर आयुक्त इसमें संलिप्त हैं। हंगामा बढ़ते देख नगर आयुक्त सौरभ गंगवार अपने अधिकारियों के साथ सदन छोड़कर बाहर चले गए। इसके बाद माहौल और गरमा गया। नगर निगम के कर्मचारी और पार्षद आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
इस बीच, महापौर हरिकांत अहलूवालिया सदन में अकेले बैठकर स्थिति संभालने की कोशिश करते रहे। पार्षदों ने महापौर से मांग की कि उन्हें नगर आयुक्त के पास लेकर जाया जाए। बोर्ड बैठक में बवाल की स्थिति बनी हुई है और आगे और भी टकराव की आशंका जताई जा रही है। बोर्ड बैठक के दौरान भाजपा पार्षद उत्तम सैनी ने नागरयुक्त सौरभ गंगवार पर गंभीर आरोप लगा दिए। पार्षद उत्तम सैनी ने नागरयुक्त पर नगर निगम के एक ठेकेदार से आशीर्वाद लेने का आरोप लगाया, जिसकी फोटो बोर्ड बैठक में भी पार्षदों ने दिखाई। इसके साथ ही नागरयुक्त पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए।
चौधरी चरणसिंह यूनिवर्सिटी (सीसीएसयू) के अटल सभागार में नगर निगम की बैठक शुरू होने से पहले सफाई कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर हंगामा किया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। इसी दौरान प्रदर्शन स्थल पर मौजूद एक कर्मचारी और नेता सुरेश अचानक बेहोश हो गए, जिन्हें बाहर ले जाया गया।
