दैनिक केसर खुशबू टाइम्स
मेरठ, 15 अप्रैल (विशेष संवाददाता) प्रदेश स्तरीय 7वी0 यूथ बालिका बाँक्सिग चौम्पियनशिप में सार्विधक 13 अंको को साथ विजेता टीम जनपद सहारनपुर एवं 8अंको के साथ उप विजेता टीम बागपत रही प्रतियोगिता का सामापन एवं पुरुस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सुरेन्द्र आहलावत चेयरमेन कॉर्पोरेटिव सोसाइटी दौराला रहे विशिष्ट अतिथि राजीव राना समाज सेवी रहे जिसमें मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एवं बैच लगाकर भीष्म सिंह अध्यक्ष मेरठ बाँक्सिग संघ द्रारा किया गया एवं विशेष तोमर सचिव मेरठ बॉक्सिंग संघ द्वारा विशिष्ट अतिथि का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं बैच लागाकर किया गया खिलाडियो को मुख्य अतिथि द्वारा मैडल एवं ट्राफी प्रदान की गयी
इस अवसर पर पर सोनू मलिक, राजीव चौधरी, प्रवीन कुमार, अभिनव राठी, अतुल कुमार तेवतिया, सुरेन्द्र कुमार पो. यूनीटेन अर्जुन, आकाश गेरवाश विपिन राम राठी प्रशांत, संदीप लाटियान, संदीप तोमर, मोहित रघुवंशी सदस्य मेरठ बॉक्सिंग संघ मेरठ आदि गणमान व्यक्ति मौजूद रहे। प्रतियोगिता के निर्णायक कमेटी अतुल सितार्थ प्ररायगराज, सोम प्रकाश अलीगढ मुकेश कुमार यादव मथुरा, गौरव ठाकुर आगरा संतोष त्यागी कानपुर कंचन भारतीय कानपुर सचिन शुक्ला बुल्दशहर रोबिन सिंह मेरठ, विक्की यादव प्रयागराज, नानिका लिबू वाराणासी उदित शर्मा। एवं उ० प्र० खेल निदेशालय के प्रवेक्षक श्री अभिषेक कुमार धानुक क्रीडा अधिकारी बहराइच रहे।
प्रतियोगिता के बेस्ट बाक्सर जीया मुजफ्फरनगर और प्रतियोगिता के बेस्ट प्रोमोशिग बाक्सर शीतल कुशवाहा कुशीनगर रही।