Thursday, October 24

संजय कुमार द अध्ययन के बहनोई स्व. नरेंद्र सिंघल को अपनों ने दी श्रद्धांजलि, भगवान से स्वर्ग में स्थान देने की प्रार्थना की

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 23 अक्टूबर (विशेष संवाददाता) शहर के प्रमुख व्यवसायी व्यापार में सफलता से आगे बढ़ने के साथ समाज के क्षेत्रों में अपनी जिम्मेदारियां निभाते हुए परिवार से विदा लेकर भगवान की सरपरस्ती में चले गए स्व. नरेंद्र कुमार सिंघल की शोकसभा रस्म पगड़ी आज शोकाकुल वातावरण में संपन्न हुई। प्रातः 11 बजे ब्रहम भोज दोपहर एक बजे से श्रद्धांजलि सभा और तीन बजे रस्मपगड़ी का आयोजन द अध्ययन के चेयरमैन संजय कुमार द्वारा दी गई सूचना अनुसार 35 बीआई लाइन मेरठ कैंट पर संपन्न हुई।

बीड़ी ज्वैलर्स पेट्रोल आदि व्यवसाय से संबंध रहे श्री नरेंद्र सिंघल की रस्म पगड़ी में श्रद्धांजलि देने हेतु आए अपनों ने उनकी धर्मपत्नी दीप्ति सिंघल तथा द अध्ययन के चेयरमैन संजय कुमार सुमित सिंघल लतीका सिंघल राजेश अग्रवाल गीता अग्रवाल विपिन सिंघल रजनी सिंघल अर्चित सिंघल सौम्या सिंघल आयुष सिंघल केशव कुशांग श्रुति सिंघल संयम आदि को सांत्वना देते हुए हर सुख दुख में साथ रहने का विश्वास दिलाते हुए परमपिता परमाप्ता से दिवंगत को स्वर्ग में अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की गई।

Share.

About Author

Leave A Reply