Wednesday, October 23

होटल हारमनी इन के मालिक समेत आठ गिरफ्तार लोगों को मिली जमानत

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 23 अक्टूबर (प्र)। गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में देर रात छापे में पकड़े गए कसीनो और बरामद डेढ़ करोड़ कॉइन मामले में गिरफ्तार होटल मालिक नवीन अरोड़ा समेत सभी आठ लोगों को अदालत से जमानत मिल गई। जमानत का आधार कमजोर केस और पुलिस की तरफ से ठीक पैरवी न होना रहा। होटल से आधा दर्जन लड़कियां और एक दर्जन से ज्यादा रईसजादे भी पकड़े गए थे, सभी को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। होटल में कसीनो नौचंदी पुलिस की मिलीभगत से चल रहा था। इसलिए पूरे मामले से नौचंदी पुलिस को दूर रखा गया। मुकदमा भी मेडिकल थाने के एसओ की तरफ से दर्ज कराया गया।

सभी आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद नौचंदी थाने की हवालात में रखा गया। वहीं पर दोपहर में पंजाबी समाज के तमाम लोग एकत्र हो गए। हालांकि होटल मालिक नवीन अरोड़ा भाजपा से भी जुड़े हैं और पार्टी नेताओं के बीच उनका अच्छा प्रभाव भी रहा है, लेकिन इस मामले में पार्टी का कोई नेता न पैरोकारी को आगे आया और न ही थाने में पहुंचा। इसे लेकर पंजाबी समाज के लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। समाज के लोगों ने थाने पर जमानत देने के लिए दबाव बनाया, लेकिन रिपोर्ट दर्ज कराने वाले एसओ मेडिकल ने साफ इंकार कर दिया और कहा कि सभी को कोर्ट में पेश किया जायेगा। हंगामा करने के बाद समाज के लोग एडीजी के यहां पहुंचे, लेकिन वहां से भी कोई आश्वासन नहीं मिला। अपराह्न में एसीजेएम सेकंड की कोर्ट में सभी आरोपियों को पेश किया गया। पुलिस ने सबूत के नाम पर केवल प्लास्टिक के कॉइन ही कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने उन तमाम तथ्यों को कोर्ट को अवगत नहीं कराया जो कुछ होटल में पाया। अर्द्धनग्न अवस्था में लड़कियों का डांस, शराब परोसना जैसे तथ्यों को नहीं रखा गया। सीसीटीवी फुटेज का भी जिक्र नहीं किया गया। ऐसे में अदालत ने कॉइन को कैश का सबूत मानने से इंकार करते हुए पुलिस की दलील खारिज कर दी और सभी आरोपियों को जमानत ने दी।

कोर्ट में आरोपियों को पेश करने से पहले करीब चार बजे नौचंदी पुलिस की दो गाड़ियों से होटल मालिक नवीन अरोड़ा, चिराग तनेजा, अमित चांदना, राजीव, कपड़ा व्यापारी मोहित को लेकर डाक्टरी कराने के लिए जिला अस्पताल पहुंची। यहां से सीधे बजाए कोर्ट ले जाने के पुलिस लाइन स्थित क्राइम ब्रांच के आॅफिस में लेकर आए। बताया जाता है कि वहां करीब आधा घंटे तक सभी से पूछताछ की गयी। उसके बाद उन्हें एसीजेएम सेकंड प्राची अग्रवाल की कोर्ट में पेश किया गया। दरअसल, उन्हें पेश तो एसीजेएम फस्ट नदीम अनवर की कोर्ट में किया जाना था, लेकिन एसीजेएम के अवकाश पर होने की वजह से आठों को एसीजेएम सेकंड की कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें बेल मिल गयी।

Share.

About Author

Leave A Reply