Friday, November 22

पीएम मोदी के खिलाफ आर्टिकल लिखने के आरोप में संजय राउत पर देशद्रोह का केस दर्ज

Pinterest LinkedIn Tumblr +

यवतमाल 12 दिसंबर। शिवसेना (उद्धव ठाकरे) नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। राज्यसभा सांसद राउत के खिलाफ महाराष्ट्र के यवतमाल में देशद्रोह और अन्य आरोपों के तहत केस दर्ज किया गया है। संजय राउत पर शिवसेना (यूबीटी) के मुखपत्र ‘सामना’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक आर्टिकल लिखने का आरोप है।

सामना में पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक लेख के लिए अपने खिलाफ दर्ज मामले पर उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा, हम पीएम नरेंद्र मोदी का सम्मान करते हैं… अमित शाह ने कुछ दिन पहले पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर टिप्पणी की थी, क्या उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा? हमारे देश में लोकतंत्र है और कई नेता बयान देते हैं।“
नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए राउत ने कहा, “अगर लोग ऐसे ही केस दर्ज करवाएंगे तो फिर उन्हें यह कहने का अधिकार नहीं है कि उन्होंने आपातकाल के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी। राउत ‘सामना’ के कार्यकारी संपादक हैं।

मालूम हो कि के बीजेपी के यवतमाल जिला समन्वयक नितिन भुटाडा ने राउत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी, जिसके आधार पर यवतमाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। बीजेपी नेता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि संजय राउत ने 11 दिसंबर को सामना में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक आर्टिकल लिखा था। इसलिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।
पुलिस ने बताया कि सोमवार को यवतमाल के उमरखेड़ थाने में संजय राउत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 (ए) (देशद्रोह), 153 (ए) (धर्म, जाति, जन्म स्थल, निवास, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 505 (2) (समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या द्वेष पैदा करने या बढ़ावा देने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।

संजय राउत के खिलाफ मामला दर्ज करने पर शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, सरकार इतनी तानाशाही हो गई है कि कोई भी इनके खिलाफ बोले तो उन पर केस दर्ज़ कर दिया जाता है। कोई भी इनके खिलाफ मुद्दे उठाए तो उन्हें जेल में डाल दिया जाता है। ईडी, सीबीआई, आईटी को हथियार बनाया जा रहा है। विपक्ष को चुप कराने काम किया जा रहा है। ‘सामना’ हमेशा से प्रखरता से बोलता आया है। ‘सामना’ का संपादकीय जनता को आईना दिखाने वाला है।

Share.

About Author

Leave A Reply