मेरठ 07 फरवरी (प्र)। जिस प्रकार से पश्चिम उप्र में हाईवे और नए मार्गों का जाल बिछ रहा है, उसी प्रकार देहात में रहने वाली जनता को आसान सफर तय करने के लिए बसों का इंतजाम किए जाएगा। अब देहात के अधिकतर गांवों के मार्गों से बसें गुजरेंगी। ग्रामीणों को लग्जरी बसों में यात्रा करने का अवसर मिलेगा। इसके लिए सरकार ने मेरठ और बागपत समेत उप्र के सभी जिलों में बसों के नए रूटों का निर्धारण कर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। मेरठ जिले में आठ और बागपत जिले में दस नए रूट बनाए गए हैं। छह माह के भीतर पांच लाख से अधिक लोग लाभान्वित होंगे।
उप्र सरकार द्वारा जारी गजट में नए रूट चार्ट के अनुसार संचालित होने वाली बसें एक जिले से दूसरे जिले तक यात्रियों को पहुंचाने का काम करेंगी। मेरठ, मुजफ्फरनगर, हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर, बिजनौर, कौशांबी और नोएडा आदि जनपदों के यात्री आसानी से एक दूसरे शहर पहुंच सकेंगे। मेरठ और बागपत जनपद के नए निर्धारित मार्गों की लंबाई 1807 किमी तय की गई है। अभी तक मेरठ ही नहीं बल्कि बागपत के काफी गांव ऐसे हैं जहां के लोगों को शहर आने के लिए काफी दूर तक पैदल ही यात्रा करनी पड़ती है। अब इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
नए मार्गों के लिए प्राइवेट बसों को दिए जाएंगे परमिट
शासन द्वारा निर्धारित किए गए नए मार्गों पर प्राइवेट बसों के संचालन के लिए परमिट जारी होंगे। इसके लिए संभागीय परिवहन विभाग पहले मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करेगा, इसके बाद परमिट के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। बगैर परमिट के कोई वाहन मार्गों पर नहीं चलेगा।
मेरठ के इन नए मार्गों पर चलेंगी यात्री बस
मेरठ- बडढा मोड किला- मवाना- फलावदा खतौली मार्ग- 68 किमी लंबाई
मेरठ- बडढा-जेई किला मवाना हस्तिनापुर – मार्ग 56 किमी
मेरठ- रछौती, दिसौरी- अजराडा अटीला, हापुड़ बुलंदशहर मार्ग- 79 किमी
मेरठ- हसनपुर कला- किला-मवाना मीरापुर बिजनौर मार्ग 96 किमी
मेरठ- मवाना, मेरठ लखवाया जिंजोखर- डूंगर- जटपुरा 79 किमी
मेरठ- सरधना दौराला- लावड़ उलखपुर सैनी- बिजनौर 127 किमी
मेरठ- बंशीपुरा-समीली- दौराला कौशांबी 90 किमी
मेरठ -भलसीना नोएडा 98 किमी
बागपत के इन नए मार्गों पर चलेंगी यात्री बस
बड़ौत माखर-बिजवाडा-वडावद- वाजिदपुरनहर बागपत लोनी मोड- 57 किमी
बड़ीत छछरपुर- अचारजखेडा- गूंगाहेडी
बडौत बागपत लोनी मोड- 57 किमी
बड़ौत सिरसली जोहडी बडौत- बागपत – लोनी मोड 58 किमी
बड़ौत बागपत वाया डौला नहर – लोनी मोड- 58
बड़ौत निराजपुरगुर्जर वाया बागपत बाधु-संतोषपुर सहारनपुर 159 किमी
बड़ौत चौहल्दा वाया बागपत टटीरी सहारनपुर 160 किमी
बड़ौत बागपत वाया टटीरी बली- निवाली सहारनपुर 161 किमी
बड़ौत सरूरपुर विहारीपुर-खेडा हटाना बागपत मुजफ्फरनगर- 121 किमी
बड़ौत बागपत अहेडा फाटक- बंदपुर मुजफ्फरनगर- 122 किमी
बड़ौत बागपत अहैडा फाटक- बसी सहारनपुर 161 किमी
मोटर यान अधिनियम 1988 की धारा 68 की उपधारा तीन के तहत शासन ने गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। स्थानीय स्तर पर संभागीय परिवहन विभाग स्थलीय निरीक्षण कराएगा। उसके बाद बसों के परमिट जारी करने के लिए टेंडर प्रक्रिया होगी। नए मार्गों का निर्धारण होने से जनता को आसानी से बसें मिल जाएंगी। नए मार्गों से मेरठ और बागपत के काफी गांवों को जोड़ा जाएगा।– हिमेश तिवारी, आरटीओ प्रशासन