Wednesday, January 15

तिलक पुस्तकालय व वाचनालय के 138वें स्थापना दिवस पर हुई गोष्ठी, मुख्य अतिथि सहित कई हुए सम्मानित

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 04 नवंबर (प्र)। उत्तरी भारत के प्रसिद्ध ऐतिहासिक पुस्तकालय एवं वाचनालय का 138वां स्थापना समारोह आज अपूर्व उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। शाम लगभग 4 बजे पुस्तकालय के अध्यक्ष अर्न्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रोटेरियन गजेन्द्र सिंह धामा एडवोकेट की अध्यक्षता एवं सचिव चौधरी यशपाल सिंह के सद प्रयासों से शुरू हुई स्थापना गोष्ठी में सर्वप्रथम गजेन्द्र सिंह धामा एवं यशपाल सिंह ने पुस्तकालय व वाचनालय के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। तद्पश्चात मुख्य अतिथि अपर नगर आयुक्त ममता मालवीय का परिचय उपरांत उन्हें बुके भेंट कर माला पहनाकर तथा दुपट्टा पहनाकर अभिनंदन किया गया। जिसके उपरांत मुख्य अतिथि ममता मालवीय ने उपस्थितों को विश्वास दिलाया कि जो समस्याऐं उनके सामने रखी गई है उनका नियमानुसार समाधान कराने का हर संभव प्रयास किया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि पुस्तकालय की जो परेशानियां है वो दूर हो और यहां पठन पाठन के लिये आने वालों को भी ऐसा माहौल उपलब्ध कराया जाए।

गोष्ठी का संचालन पुस्तकालय व वाचनालय के संरक्षक पूर्व अध्यक्ष रवि कुमार बिश्नोई ने किया। इस अवसर पर पुस्तकालय व वाचनालय के सभी सदस्यों की सहमति से मुख्य अतिथि श्रीमति ममता मालवीय अपर नगर आयुक्त नगर निगम सहित संस्था के अध्यक्ष श्री जीएस धामा पूर्व मेजर जनरल राजीव एडर्वड सचिव चौधरी यशपाल सिंह कोषाध्यक्ष एसके मांगलिक डा0 एसपी मित्तल नरेन्द्र मलिक एडवोकेट हर्षवर्धन बिट्टन एडवोकेट हेमचन्द ठेकेदार डा0 कर्मेन्द्र सिंह राजीव शर्मा एडवोकेट देवी शरण एडवोकेट तथा पुस्तकालय अधीक्षक श्रीमति दिव्या गुप्ता प्रमोद कुमार अभय सिंह आदि को भी शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि आदि ने तिलक जी को और पुस्तकालय के संस्थापक कालीपद जी आदि के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया।

Share.

About Author

Leave A Reply