Monday, August 11

अवैध स्पा सेंटरों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 8 लड़कियां और 5 पुरुष गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

वाराणसी 05 अगस्त। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)-2 ने चितईपुर क्षेत्र में दो अवैध स्पा सेंटरों में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। जानकारी मिलने पर छापेमारी की गई। स्पा सेंटरों में जिस्मफिरोशी का धंधा चल रहा था। छापेमारी के दौरान 8 लड़कियों और 5 पुरुषों को हिरासत में लिया गया।

जानकारी के मुताबिक, शहर में अनैतिक कार्यों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने हाल ही में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी)-2 का गठन किया था। टीम को सूचना मिली थी कि चितईपुर क्षेत्र में कुछ अवैध स्पा सेंटरों में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं।

डीसीपी क्राइम टी. श्रवण सोमवार शाम को 2 सपा सेंटरों पर फोर्स के साथ पहुंचे। उनके साथ एसओजी के 15 जवान सादे कपड़ों में थे। वे कस्टमर बनकर दोनों स्पा सेंटरों में गए। सिपाहियों ने अंदर मसाज कराया। इस दौरान उन्हें रिसेप्शनिस्ट ने स्पेशल सर्विस का ऑफर दिया। सिपाहियों ने पुख्ता कर लिया कि अंदर सेक्स रैकेट चल रहा है। उसके बाद बाहर खड़े अधिकारियों को यह खबर कर दी।

पुलिस ने छापेमारी की और सूचना सही पाई गई। कार्रवाई करते हुए दोनों अवैध स्पा सेंटरों को सील कर दिया गया है। छापेमारी के दौरान 8 लड़कियों और 5 पुरुषों को हिरासत में लिया गया। साथ ही, संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पुलिस ने बैंक खातों और कॉल डिटेल की जांच भी शुरू कर दी है।

पुलिस की पूछताछ में सामने आया है कि जस्ट डायल के जरिए स्पा सेंटर में बुकिंग होती थी। स्पा के बाद स्पेशल सर्विस ऑफर की जाती थी। मई महीने में भोजूबीर इलाके में पकड़े गए स्पा सेंटर का ओनर ही चितईपुर में स्पा सेंटर के नाम पर सेक्स रैकेट चला रहा था। बताया जा रहा है कि स्पा सेंटर संचालक की गर्लफ्रेंड सेक्स रैकेट का पूरा काम संभालती थी।

डीसीपी क्राइम ने बताया कि एक हफ्ते से लगातार स्पा सेंटर पर नजर रखी जा रही थी। यहां पर देह व्यापार की पुष्टि होने के बाद छापेमारी की गई। मौके से 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। स्पा सेंटर संचालकों के बैंक खातों को खंगाला जा रहा है। ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि गलत काम से कितनी कमाई की गई है। इनके बैंक खाते फ्रीज किए जाएंगे, संपत्ति भी कुर्क होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply