Thursday, December 12

वॉट्सएप चैनल पर आए शाह ने पौत्रियों संग साझा की तस्वीरें

Pinterest LinkedIn Tumblr +

नई दिल्ली 07 नवंबर। जनता से सीधे जुड़ाव के लिए बूथ स्तर तक की राजनीतिक रणनीति बनाने में माहिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनता से जुड़ाव के लिए अब इंटरनेट मीडिया पर भी नया कदम बढ़ाया है। अन्य कुछ नेताओं की तरह उन्होंने भी वाट्सअप चैनल पर अपना खाता खोला है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरह ही देश के लोकप्रिय नेताओं में शामिल शाह के इंटरनेट मीडिया पर बड़ी संख्या में फॉलोअर्स हैं। अमूमन वह इंटरनेट मीडिया का उपयोग जनता को राजनीतिक संदेश देने या अपने कार्यकर्ताओं से संवाद के लिए ही करते हैं, लेकिन इस वाट्सअप चैनल के जरिये उनके परिवार से लगाव का भी खूबसूरत पक्ष सामने आया है।

दरअसल, गृह मंत्री शाह ने अपने चैनल पर अपनी पोतियों के साथ एक फोटो साझा की है। इसमें वह दोनों पोतियों के साथ सुकून से बैठे और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनावों की व्यस्तता के बीच सामने आई उनकी इस फोटो पर खूब लाइक और कमेंट आ रहे हैं। शाह के समर्थकों के साथ ही आमजन भी पारिवारिक आत्मीयता से जुड़ी इस तस्वीर की काफी सराहना कर रहे हैं।

Share.

About Author

Leave A Reply