मुजफ्फरनगर 20 अगस्त। थाना बुढ़ाना पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 01 किलो 15 ग्राम स्मैक, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और तस्करी में इस्तेमाल की गई आई-20 कार बरामद की है।
पुलिस चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर कार से स्मैक लेकर आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद आई-20 कार आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा कर कार को रोक लिया और चारों आरोपियों को मौके से दबोच लिया।
थाना बुढ़ाना पुलिस ने ऑपरेशन सवेरा अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से 01 किलो 15 ग्राम स्मैक (अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 करोड़ रुपये), एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और तस्करी में प्रयुक्त एक आई-20 कार बरामद की है।
यह कार्रवाई एडीजी मेरठ जोन, डीआईजी सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन तथा एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल और सीओ बुढ़ाना के पर्यवेक्षण में थाना बुढ़ाना पुलिस टीम द्वारा की गई। पुलिस के अनुसार 19 अगस्त को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ तस्कर कार से स्मैक लेकर आ रहे हैं। थोड़ी देर बाद आई-20 कार आते देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने कार मोड़कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर कार सवार चारों को दबोच लिया।
अब्दुल कादिर पुत्र जुल्फकार, निवासी जिजोला, शामली (फिलहाल रसूलपुर, सहारनपुर), उम्र 28 वर्ष, अबरार उर्फ सोनू पुत्र याकूब, निवासी जौला, थाना बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर, उम्र 30 वर्ष, बाबर पुत्र रिजवान, निवासी सरसावा, सहारनपुर, उम्र 28 वर्ष व रिहान पुत्र फुरकान, निवासी बघरा, थाना तितावी, मुजफ्फरनगर, उम्र 25 वर्ष बताया। उनसे 01 किलो 15 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 10 करोड़ रुपये), एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा व एक आई-20 कार बरामद हुए है। गिरफ्तार आरोपियों में अब्दुल कादिर, बाबर और रिहान के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। इनमें एनडीपीएस एक्ट समेत जुआ अधिनियम, हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट जैसे गंभीर मामले शामिल हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे बरेली से स्मैक खरीदकर लाते थे और फिर अपने साथियों के जरिए फुटकर में ऊंचे दामों पर बेचते थे। इस धंधे से होने वाला अवैध लाभ आपस में बांट लेते थे। आरोपी सप्लाई करने पहुंचे थे तभी पुलिस ने उन्हें धर दबोचा।