Tuesday, September 17

सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए परिवार ने मतदाताओं से की नाश्ते से पहले वोट डालने की अपील

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 अप्रैल (प्र)। सोशल मीडिया एसोसिएशन एसएमए परिवार की एक बैठक आज मतदाताओं को वोट डालने और समय से अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु आईएमए यूपी के पूर्व अध्यक्ष डा0 एमके बंसल तथा एसएमए के राष्ट्रीय सचिव अंकित बिश्नोई के संचालन में वेस्ट एण्ड रोड़ स्थित दैनिक केसर खुशबू टाइम्स के कार्यालय पर संपन्न हुई।

जिसमें ऋषभ एकेडमी की प्रबंधन समिति के सचिव संजय जैन तिलक पुस्तकालय वाचनालय के सचिव चौ0 यशपाल सिंह भाजपा की कार्यकारिणी के पूर्व सदस्य अंकित चौधरी अन्नपूर्णा ट्रस्ट के संस्थापक महामंत्री ब्रजभूषण गुप्ता यूट्यूब चैनल के प्रशांत कौशिक प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त पत्रकार दीपजैन दीप प्रदीप जैन नवीन गोयल कावित्री सुशमा सवेरा रेडक्रास सोसायटी के पूर्व चेयरमैन अजय मित्तल जानेमाने फिल्म अभिनेता गिरीश थापर भाजपा और व्यापारी नेता कौमी एकता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप गुप्ता एल्फा लाला रामानुज बाल सदन के सचिव हर्ष वर्धन बिट्टन एडवोकेट आदि सहित एक्टर प्रोड्यूसर कबीर सिंह पवन बंसल नितिन गुप्ता आरकेबी फाउंडेशन के संस्थापक रवि कुमार बिश्नोई उदय राज आदि ने एक सुर में समस्त नागरिकों से आग्रह किया कि 26 को सुबह ज्यादा से ज्यादा मतदान कराने के दृष्टिकोण को आत्मसात कर सबसे पहले वोट डालने जाए और फिर आकर जलपान का लुत्फ उठाये। इस मौके पर वेस्ट एण्ड रोड़ काली पलटन मार्ग पर जागरूकता अभियान भी चलाया गया जिसमें तमाम सदस्यों ने आगे बढ़कर भाग लिया। तथा खुद मतदान करने और औरों से भी मतदान कराने का संकल्प लिया गया।

Share.

About Author

Leave A Reply