मेरठ 19 सितंबर (प्र)। कैंट विधायक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत शास्त्री नगर स्थित पीवीएस मॉल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन और जीवन दर्शन पर आधारित प्रेरणादायी लघु फिल्म चलो जीते हैं का विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी, कैंट विधानसभा के पार्टी पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या मौजूद रही। सभी ने फिल्म को सामूहिक रूप से देखा और इसके गहरे संदेश को आत्मसात किया। लघु फिल्म चलो जीते हैं एक बालक की कहानी है, जो गरीबी से त्रस्त बचपन में भी निरंतर यह प्रश्न करता है, हम किसके लिए जीते हैं? फिल्म में यह संदेश दिया गया है कि जीवन का उद्देश्य केवल स्वयं के लिए जीना नहीं, बल्कि दूसरों और देश के लिए जीना है। यही सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन का मूलाधार बनी, जिसने उनकी संघर्षमयी यात्रा को जनसेवा और राष्ट्रसेवा की दिशा दी। प्रधानमंत्री ने बचपन से ही अपने जीवन का आधार बना लिया था, दूसरों के लिए जीना ही असली जीवन है।
विधायक अमित अग्रवाल का वक्तव्य
चलो जीते हैं जैसी फिल्में समाज और विशेषकर युवाओं को जीवन का उद्देश्य समझाने का कार्य करती हैं। यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक जीवन संदेश है, जो राष्ट्र सेवा, समाज सेवा और देशभक्ति की भावना को सशक्त बनाती है। आज की पीढ़ी को इसी तरह की प्रेरणादायी फिल्मों की आवश्यकता है, जो उन्हें सकारात्मक सोच और उच्च आदशों की ओर प्रेरित करें।
सेवा पखवाड़ा अभियान का संदर्भ
यह कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत आयोजित किया गया। सेवा पखवाड़ा हर वर्ष 17 सितंबर (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन) से लेकर 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी (जयंती) तक चलाया जाता है, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न सेवा गतिविधियों, स्वास्थ्य शिविरों, रक्तदान, पौधरोपण, जनजागरूकता कार्यक्रमों और सामाजिक कार्यों के माध्यम से समाज की सेवा करते हैं। इस वर्ष भी मेरठ जनपद में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और चलो जीते हैं फिल्म का प्रदर्शन इन्हीं गतिविधियों का महत्वपूर्ण हिस्सा रहा।
