Saturday, November 29

आदर्श इण्टर कॉलिज सरसवा में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 29 नवंबर (प्र)। दौराला ब्लॉक स्थित आदर्श इण्टर कॉलिज, सरसवा, मेरठ में श्रीमती सुशीला शर्मा स्मृति भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ0 साक्षी चौहान, पशु चिकित्साधिकारी, दौराला मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुई।डॉ0 देवेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य, राष्ट्रीय इण्टर कॉलेज, लावड, विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।विद्यालय प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ, प्रतीक चिन्ह और उपहार भेंट किया।कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक पंकज कुमार शर्मा ने अपनी माता जी( सेवा निवृत्त प्रधान अध्यापिका, प्राथमिक विद्यालय, पाबला बेगमाबाद, बागपत) की पुण्य स्मृति में ग्रामीण क्षेत्र की छात्राओं को उचित मंच/ अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से किया। प्रतियोगिता में शिक्षण गुणवत्ता संवर्धन में सोशल मीडिया की भूमिका विषय पर विचार आमंत्रित किए गए। कार्यक्रम का संचालन पंकज शर्मा ने किया।

प्रतियोगिता में दौराला ब्लॉक में स्थित, माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित दर्जन भर विद्यालयों की 30 से अधिक छात्राओं ने प्रतिभाग किया।छात्राओं ने प्रतियोगिता के विषय के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किए।

अंतिम निर्णय की घोषणा कार्यक्रम के वरिष्ठ निर्णायक डॉ0 युवराज शर्मा ने की। बहुत ही नजदीकी मुकाबले में राष्ट्रीय कन्या इण्टर कॉलेज, लावड़ की छात्रा महविश ने प्रथम स्थान तथा इसी विद्यालय की छात्रा आयशा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और राम कृष्ण इण्टर कॉलेज, बडकली की छात्रा प्राची ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को 2100 रुपये नगद, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को 1100 रुपये नगद, प्रतीक चिन्ह, और प्रमाण पत्र तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा को 551 रुपये नगद, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण पत्र दिया गया।

मुख्य अतिथि डॉ0 साक्षी चौहान ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए आयोजकों की खुले मन से प्रशंशा की। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा संवर्धन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम निश्चित ही लाभकारी होंगे। उन्होंने प्रतियोगिता के विषय पर भी अपने सार्थक विचार प्रस्तुत किए।
डॉ0 युवराज शर्मा, प्रवक्ता, डी एन इण्टर कॉलिज, मेरठ, श्री अजय सोम, प्रवक्ता, सलावा इण्टर कॉलिज, सलावा,श्री अमित कुमार तिवारी, सहायक अध्यापक, हितकारी किसान इण्टर कॉलिज, सकौती, मेरठ ने निर्णायक की भूमिका निभाई। संजय शर्मा प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी प्रतिभागी छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।छात्राओं के साथ उनके विद्यालय के प्रभारी शिक्षक अंसार अली, संदीप शर्मा,मनोज शर्मा,सचिन कुमार सुमन,आकांक्षा, रोजलीन जोसेफ, आदि भी उपस्थित हुए।
कार्यक्रम प्रभारी रीपू दमन, संजीव वर्मा, मनोज कुमार, अजय सिंह,निर्भय सिंह, पिंकी कश्यप, संध्या, मोनिका सहित विद्यालय के शिक्षकों और सभी कर्मचारियों का सहयोग रहा।

Share.

About Author

Leave A Reply