Monday, December 23

टीपीनगर में छात्र पर हमला कर दी धमकी, जो टकराएगा यह हाल होगा, दबंगई का वीडियो वायरल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 03 सितंबर (प्र)। टीपीनगर में छात्र पर हमला कर बेरहमी से पीटने और वीडियो बनाकर आरोपियों द्वारा वायरल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गुंडों के इस गैंग ने पहले तो छात्र को जमकर पीटा। हवाई फायरिंग भी की गई। इस दौरान आरोपियों ने मुंह पर कपड़ा और रूमाल बांधे हुए थे। एक आरोपी पिटाई की वीडियो बनाता रहा बाद में इसी वीडियो को आरोपियों ने खुद ही कॉलेज में वायरल कर दिया। साथ ही यह मैसेज भी दिया गया कि जो भी हमसे टकराएगा, उसका ऐसा ही हाल किया जाएगा। आरोपियों में एक दरोगा का बेटा भी शामिल है।

जानकारी होने के बावजूद थाना और चौकी पुलिस आरोपियों को बचाने में लगे हैं। दिल्ली रोड तेजपाल सिंह एन्क्लेव निवासी सुरेंद्र सिंह का बेटा अमन सिंह बागपत रोड स्थित विद्या नॉलेज पार्क में बीबीए का छात्र है। 24 अगस्त को अमन सिंह के मोबाइल पर उसके दोस्तों गुरंश, कार्तिक, गर्व और विनायक ने कॉल किया था और मिलने के लिए वेदव्यासपुरी में बुलाया था। वेदव्यासपुरी में ही कुछ नकाबपोश हमलावर युवकों ने अमन सिंह को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने अमन को बेरहमी से पीटा। उसे बेसबॉल और डंडों से बेरहमी से पीटा गया। दुस्साहस इतना था कि आरोपियों ने खुद ही अपने मोबाइल फोन से अमन सिंह की पिटाई की वीडियो बनाई।

आरोपियों के पास इस दौरान हथियार भी थे, जिससे हवाई फायरिंग की गई। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। इस मामले में सूचना कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी, जिसके बाद यूपी 112 की टीम मौके पर पहुंची। अमन का पैर टूट गया और इसके बाद अस्पताल भर्ती कराया गया।

अज्ञात में कराया मुकदमा, 28 को वायरल हुई वीडियो
सुरेंद्र सिंह ने 25 अगस्त को इस मामले में अज्ञात हमलावर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद 28 अगस्त को अमन की पिटाई की वीडियो विद्या कॉलेज समेत आसपास के कुछ कॉलेज ग्रुप में वायरल कर दी गई। वीडियो वायरल करने वाले आरोपी युवकों ने चेतावनी दी कि जो भी हमसे भिड़ेगा, उसका ऐसा ही हाल किया जाएगा। वीडियो अमन के द्य परिजनों तक भी पहुंच गया।

आरोपियों में दरोगा का बेटा
मामले में जो साक्ष्य मिले, उनके आधार पर आरोपियों की पहचान ईशांत उर्फ ईशू गुर्जर, सिद्धार्थ गुर्जर, हर्ष बैंसला, अक्की यादव, अंशुल यादव समेत कई अन्य के रूप में हुई है। आरोपियों में से एक दरोगा का बेटा भी है। इसी बात की जानकारी होने पर टीपीनगर पुलिस बैकफुट पर है। मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और आरोपियों को पकड़ा नहीं गया। इसके बाद सुरेंद्र सिंह ने एसपी सिटी से शिकायत की है।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि टीपीनगर में छात्र पर हमले के संबंध में वीडियो साक्ष्य सामने आए हैं। मुकदमा पूर्व में ही दर्ज है। आरोपियों की पहचान कर नामजदगी कर बाकी कार्रवाई होगी।

Share.

About Author

Leave A Reply