Wednesday, July 16

20 तक स्नातक में पंजीकरण के साथ संशोधन भी करें विद्यार्थी, खोला पोर्टल

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 16 जुलाई (प्र)। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) परिसर और संबद्ध कालेजों में यूजी यानी स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण चल रहे हैं। जो विद्यार्थी अब तक पंजीकरण नहीं करा सके हैं, वह 20 जुलाई तक पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। साथ ही विश्वविद्यालय ने स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण फार्म भर रहे विद्यार्थियों को फार्मों में संशोधन का भी मौका दिया है। विश्वविद्यालय ने मंगलवार को संशोधन के लिए भी पोर्टल सक्रिय कर दिया है। अब तक पंजीकरण करा चुके विद्यार्थी अपने फार्म में संशोधन भी कर सकते हैं। संशोधन के बाद सबमिट फार्म में निहित डाटा को अंतिम माना जाएगा। वहीं अगले पांच दिन जो विद्यार्थी पंजीकरण कराएंगे, वह भी 20 जुलाई तक फार्म संशोधित कर सकेंगे।

सत्र 2025-26 की प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत पंजीकृत छात्रों को मूल विवरण प्रोफाइल व शैक्षणिक प्रोफाइल यानी बेसिक प्रोफाइल डिटेल्स एंड एकेडमिक डिटेल्स में जरूरी संपादन या संशोधन करने के लिए पांच दिन का समय दिया गया है। विद्यार्थी समर्थ पोर्टल पर जाकर अपनी आइडी से लागिन कर खुद प्रोफाइल में जरूरी संशोधन या सुधार कर सकते हैं।

इन विवरण में होंगे संशोधन
विश्वविद्यालय के परिसर स्थित विभागों और संबद्ध कालेजों में स्नातक के किसी भी पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों के किसी भी विवरण में कोई गलती न रह जाए, इसलिए विश्वविद्यालय की ओर से यह अवसर प्रदान किया जा रहा है। विद्यार्थी पंजीकरण फार्म में सभी विवरण ध्यानपूर्वक देख लें और जरूरी संशोधन करने के बाद अंतिम रूप से सबमिट करें। ऐसा करने से उन्हें बाद में संशोधन के लिए विश्वविद्यालय के कार्यालयों में नहीं भटकना पड़ेगा। संशोधन प्रक्रिया में छात्र व्यक्तिगत विवरण में अपना और माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, स्थाई निवास पता आदि विवरण को सुधार सकते हैं। इसके अलावा शैक्षणिक योग्यता से संबंधित संशोधन के अवसर भी मिलेंगे।

Share.

About Author

Leave A Reply