मेरठ 08 नवंबर (प्र)। मेरठ शहर को प्रयागराज की तर्ज पर चमकाने का काम शुरू हो गया है। इसके लिए करोड़ों की लागत से सूरजकुंड पार्क का सौंदर्यीकरण कराया जाएगा, जिसमें म्यूजिकल फाउंटेन, हॉट बाजार, फूड प्लाजा, बच्चों के झूले, ओपन जिम समेत आम पब्लिक के लिए सुविधा के लिए निर्माण कार्य कराए जाएंगे। मेडा के सचिव आनंद सिंह का कहना है कि इसके लिए डीपीआर तैयार की जा रही है। जल्द ही इसका ई-टेंडर निकाला जाएगा। इसके बाद सूरजकुंड में विकास कार्य कराया जाएगा।
शहर में 18 हजार करोड़ के विकास कार्य कराए जाएंगे। जिसके चलते सूरजकुंड पार्क के सौंदर्यीकरण को मुख्यमंत्री की तरफ से हरी झंडी मिल चुकी है। इसके साथ कांशीराम पार्क, गांधी पार्क, लोहिया पार्क, नौचंदी ग्राउंड, विक्टोरिया पार्क ग्राउंड में फूड स्ट्रीट का भी निर्माण किया जाएगा।
मेडा सचिव आनंद सिंह ने बताया कि सूरजकुंड पार्क में हॉट बाजार, बच्चों के झूले, फूड प्लाजा, लाइट एंड साउंड सिस्टम शो ओपन जिम, म्यूजिकल फाउंटेन, कैंटीन, वॉल पेंटिंग आदि का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए डीपीआर तैयार कराई जा रही है।
निर्बाध कनेक्टिविटी को सड़क का चौड़ीकरण
निर्वाध कनेक्टिविटी के लिए सड़क चौड़ीकरण तथा विकास के अंतर्गत वेस्टर्न रिंग रोड, हापुड़ अड्डा से गांधी आश्रम सड़क चौड़ीकरण, घंटाघर रोड का चौड़ीकरण व सौंदर्यीकरण, नये सेतुओं का निर्माण, विभिन्न चौराहों का सौंदर्यीकरण, बस शेल्टर निर्माण, पार्किंग व अन्य महत्वपूर्ण सड़कों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
सूरजकुंड पार्क पर बना चाट बाजार
सूरजकुंड पार्क के सामने पहले से ही चाट बाजार बना हुआ है जिससे वहां पर शाम होते ही जाम की समस्या हो जाती है। आसपास के लोगों ने नगरायुक्त को शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि पार्क के सामने कई लोगों ने अवैध ठेले लगाए है। जिससे वहां पर लोगों को काफी समस्या हो रही है। फूड प्लाजा का काम शुरू होते ही इन सभी को हटाया जाएगा।
