Saturday, July 6

स्वामीपाड़ा लूट हत्या प्रकरण का खुलासा,  पत्थर मिस्त्री उमर ने दो साथियों संग दिया था वारदात को अंजाम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 25 जून (प्र)। पुलिस चौकी के सौ मीटर की दूरी पर स्वामीपाड़ा में लूटपाट के विरोध में बेटी की हत्या और मां पर हमला की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया। वारदात को पत्थर मिस्त्री उमर ने दो साथियों संग अंजाम दिया था। एक महीने पहले उमर ने इस घर पर काम किया था। उमर ने बताया कि आभूषण और नगदी लेकर चले तो मां-बेटी गेट पर खड़े होकर विरोध किया था जिस पर उन पर हमला कर दिया।

कोतवाली थाना क्षेत्र की बुढ़ाना गेट पुलिस चौकी के पास मुहल्ला स्वामीपाड़ा में जल निगम के रिटायर्ड इंजीनियर शिव स्वरूप का परिवार रहता हैं। शिव स्वरूप की मौत हो चुकी हैं, उनके स्थान पर बड़ी बेटी मोना को जल निगम में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नौकरी मिली थी। छोटी बहन डोली घरों में काम करती है। रविवार 16 जून को घर पर शिव स्वरूप की पत्नी सविता और मोना मौजूद थीं। डोली प्रहलाद वाटिका में काम करने गई थी। तभी तीन बदमाश घर में घुसे। बदमाशों ने घर से नगदी व आभूषण लूटे। विरोध करने पर मोना की हत्या कर दी व सविता पर भी जानलेवा हमला कर दिया । सविता अभी उपचाराधीन है। सीसीटीवी में सामने आया कि तीन बदमाश वारदात को अंजाम देकर खैरनगर से होते हुए जली कोठी तक पहुंचे। वहां से आटो में सवार होकर परतापुर चले गए। सीसीटीवी का पीछा करते हुए पुलिस परतापुर तक पहुंच गई। उसके बाद आरोपित की पहचान कराई गई, मुख्य आरोपित उमर परतापुर क्षेत्र का निवासी निकला है । उमर पत्थर और टायल लगाने का काम करता है। उसने सविता के घर में टायल और पत्थर लगाया था। पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया है।

आभूषण लेकर मायके चली गई थी उमर की मांः वारदात के बाद सभी आभूषण उमर के घर पर रखे गए थे। उसके बाद सभी आरोपित अपने घरों से फरार हो गए थे । उमर की मां सभी आभूषण लेकर मायके चली गई थी। उनके घर पर ताला पड़ा था। पुलिस ने घेराबंदी कर उमर की मां को हिरासत में लेकर सभी आभूषण बरामद कर लिए।

उमर ने पुलिस को बताया कि लूट के बाद मां-बेटी उनसे भिड़ गई थीं। मोना बार-बार आभूषण छीनने का प्रयास कर रही थी। इसी के चलते मोना के सिर और गर्दन पर वार किए। उसके बाद सविता पर भी हमला किया। तीनों बदमाश दोनों को मरा समझकर ही घर से गए थे।

Share.

About Author

Leave A Reply