Saturday, July 12

तात्रिंक राशिद और उसके साथी को जेल, किशोरी को नारी निकेतन भेजा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

किठौर 14 जनवरी (प्र)। किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के बाद मुख्यारोपी राशिद तांत्रिक ने कई दोस्तों को किराए पर कमरा दिलाने के लिए फोन किया था। बस यही फोनिंग वार्ता किशोरी की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी में मील का पत्थर साबित हुई। कॉल ट्रेस कर पुलिस ने रविवार देर शाम शहर के जामिया चौक मोहल्ले से मुख्यारोपी को साथी सहित गिरफ्तार और किशोरी को नकदी व आभूषणों के साथ बरामद कर लिया। सोमवार को दोनों आरोपियों को जेल और किशोरी को नारी निकेतन भेज दिया गया।

गत 10 जनवरी को तड़के चार बजे थानाक्षेत्र का राशिद तांत्रिक अपने ही गांव की 17 वर्षीय किशोरी को बहला- फुसलाकर भगा ले गया था। किशोरी घर से 5.93 लाख रुपये और आठ तोले सोने के आभूषण ले गई थी। घटना के बाद हिंदूवादी संगठनों के साथ थाना पहुंचे परिजनों ने राशिद, साबिर पुत्र शौकत, तरीकत पुत्र साबिर और आकिल पुत्र जमील के विरुद्ध तहरीर देकर हंगामा करते हुए बेटी की शीघ्र बरामदगी के साथ आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। भीड़ के तेवर देख पुलिस ने तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी साबिर को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को परिजन ग्रामीणों को साथ लेकर भाजपा नेता प्रताप सिंह के नेतृत्व में एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से मिले। उन्होंने राशिद पर लव जिहाद का आरोप लगाते हुए आरोपियों के विरुद्ध न सिर्फ कठोर कार्रवाई की मांग की अपितु किठौर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए 24 घंटे में बरामदगी न होने पर महापंचायत और आरपार की लड़ाई का ऐलान कर दिया। हालात देख पुलिस ने आरोपी साबिर और उसकी भाभियों रेशमा पत्नी आरिफ व शीबा पत्नी जुल्फिकार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन परिजनों और हिंदूवादी संगठनों का आक्रोश निरंतर बढ़ता रहा।

कॉल ट्रेस कर पकड़ा आरोपी
इंस्पेक्टर बृजेश पांडेय ने बताया कि किशोरी सहित फरार मुख्यारोपी राशिद को सर्विलांस समेत पुलिस की चार टीमें तलाश रही थी उसने किराए पर कमरा उपलब्ध कराने के लिए जैसे ही अपने दोस्तों को फोन करने शुरू किए कॉल ट्रेस होती चली गई राशिद ने जिन छह-सात लोगों से बातचीत की पुलिस ने उन सब को उठा लिया। इन्हीं में हाथ लगे इंतजार पुत्र बुद्रु मूल निवासी दितवाना शेरपुर हाल निवासी लक्खीपुरा जाकिर कालोनी मेरठ ने पुलिस का काम आसान कर दिया।

सख्ती पर उगला राज
शक गहराने पर पुलिस ने इंतजार पर सख्ती की तो उसने बताया कि राशिद ने उसे किराए पर कमरा दिलाने के लिए फोन किया तो उसने लिसाड़ीगेट के जामिया चौक गली नंबर-4 में उसे महिला सरताज का कमरा दिला दिया। इंतजार की निशानदेही पर पुलिस ने राशिद को किशोरी सहित वहां से गिरफ्तार कर लिया।

लाखों की नकदी और आभूषण बरामद
इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में मुख्यारोपी राशिद से 2.81 लाख रुपये और किशोरी से तमाम आभूषण बरामद हुए हैं। राशिद व इंतजार को जेल और किशोरी को नारी निकेतन भेज दिया गया है।

कई लोग जांच के दायरे में
इंस्पेक्टर ने बताया कि ग्राम प्रधान गुलाम मुहम्मद समेत कई लोग जांच के दायरे में हैं जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना में संलिप्त कोई भी आरोपी बख्शा नही जाएगा। इंस्पेक्टर ने बताया कि स्कूल-कालेजों में शरद ऋतु अवकाश के चलते किशोरी के शैक्षिक प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं हुए हैं। इसलिए उसे अभी नाबालिग ही माना जा रहा है।

Share.

About Author

Leave A Reply