Tuesday, September 17

इस साल सबसे साफ रही अप्रैल की हवा

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 मई (प्र)। हवा की गति और बारिश के दौर से मेरठ में इस साल अप्रैल की हवा कोरोना काल से भी साफ रही है। पांच साल में पहली बार है जब मेरठ ने अप्रैल में सबसे है साफ हवा में सांस लिया। मई-जून में प्री-मानसूनी गतिविधियां बढ़ने, फिर जुलाई से सितंबर तक मानसूनी बारिश होने से हवा के स्तर में यह सुधार निरंतर कायम रहने की उम्मीद है।

मेरठ में आने वाले महीनों में भी सांस लेने को अच्छी हवा मिल सकती है। मार्च 2020 में लॉकडाउन लगने  के बाद देशभर में हवा की गुणवत्ता में व्यापक सुधार रिकॉर्ड हुए थे। मेरठ में अप्रैल 2020 में औसत एक्यूआई 140 था जो मध्यम श्रेणी में था। 2021 में अप्रैल का औसत एक्यूआई 205 2022 में 249 और 2023 में 165 दर्ज हुआ। लॉकडाउन के बाद 2021 एवं 2022 में अप्रैल में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही।

बीते वर्ष में इसमें सुधार हुआ और यह मध्यम श्रेणी में पहुंच गई। लेकिन इस साल अप्रैल में औसत एक्यूआई 135 रहा है जो 2020 से 2024 तक की अवधि में सबसे कम है। इन पांच वर्षों में मेरठ में 2024 अप्रैल में हवा सबसे साफ रही। मंगलवार को मेरठ का एक्यूआई 145 रहा।

मंगलवार को मेरठ सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में आठ से दस किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलती रही। यह क्रम आज भी जारी रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मेरठ में दिन का तापमान 36.2 एवं रात का 21.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। मौसम विभाग के अनुसार हफ्ते के आखिरी दिनों में वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। कुल मिलाकर मौसम साफ रहेगा।

Share.

About Author

Leave A Reply