Sunday, September 8

जिम ट्रेनर पर छेड़छाड़ का आरोप, जांच के निर्देश

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 01 मई (प्र)। एसएसपी सर जिम ट्रेनर वर्कआउट के बहाने गलत तरीके से छूता है। मोबाइल पर आपत्तिजनक चैट व वीडियो भेजता है। सेक्स वर्धक दवाओं का लिंग भेजता है। मंगलवार को पुलिस कार्यालय पहुंची पीड़ित अधिवक्ता युवती एसएसपी को जिम ट्रेनर की कारगुजारी बताते बताते रुआंसी हो गई।
इसी जिम में जाने वाली एक अन्य युवती अपनी शिकायत लेकर थाना ब्रह्मपुरी पहुंची और जिम ट्रेनर पर गलत तरीके से छूने व मारपीट तथा गाली गलौच के आरोप लगाए। लेकिन दुखद यह है कि अभी तक ना तो अधिवक्ता युवती और ना ही दूसरी युवती की शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।

ब्रह्मपुरी थाना के माधवपुरम प्रेम विहार कालोनी में पिक एंड लिफ्ट के नाम से लिपट है। यह लिपट नितिन सैनी नाम का शख्स चलाता है। इसी जिम में माधवपुरम निवासी एक युवती तथा ब्रहमपुरी निवासी एक अधिवक्ता युवती वहां वर्कआउट करने को जाती थीं एसएसपी से मिलने पहुंची महिला अधिवक्ता ने बताया कि काफी अरसे से जिम ट्रेनर उसके वाट्सऐप पर आपत्तिजनक बातें भेज रहा था सोसाइटी में उसको लेकर गलत बातें फैला रहा था।

युवती ने बताया कि वह इन चीजों से बिलकुल अंजान थे। वह कई बार उसको गिफ्ट देता था। उसने इन बातों को सामान्य तरीके से लिया, लेकिन जब कुछ लोगों ने उसको जिम ट्रेनर की उसको लेकर सोच का खुलासा किया तो उसने सारी चीजें लाकर जिम ट्रेनर के सामने पटक दीं और सख्त लहजे में आपत्ति जतायी। उसी दौरान जिम ट्रेनर सारी सीमाए लांघ गया। उसने गलत तरीके से हुआ इसको लेकर वहां झगड़ा हो गया जो दूसरी युवती वहां वर्कआउट कर रही थी, उसने दोनों के बीच झगड़ा शांत करने का प्रयास किया तो जिम ट्रेनर ने गलत तरीके से उसको धक्का दे दिया।

एसएसपी को बताया गया कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो हो गई है। जिस युवती को धक्का सीसीटीवी में घटना कैद होने के बाद भी पुलिस ने अभी इस मामले में कार्रवाई नहीं की है। युवती दिया गया, वह थाना ब्रह्मपुरी जा पहुंची। आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई। पीड़िता ने बताया  कि थाने बुलाने के बाद भी जिम ट्रेनर को गिरफ्तार नहीं किया।
वहीं एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि सीओ को मामले की जांच के आदेश दिये गये है।

Share.

About Author

Leave A Reply