Saturday, July 12

देश को कांग्रेस मुक्त और यूपी को सपा-बसपा मुक्त बनाना है: केशव प्रसाद मौर्य

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 09 जुलाई (प्र)। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज मेरठ के कृषि विश्वविद्यालय में ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान के तहत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जबरदस्त हमला बोला और कई तीखे राजनीतिक बयान दिए। केशव मौर्य ने कहा, जनता ने संकल्प लिया है कि भारत को कांग्रेस मुक्त और यूपी को सपा-बसपा मुक्त बनाना है। वर्ष 2047 तक इन पार्टियों के लिए देश और प्रदेश की राजनीति के दरवाजे बंद हो जाएंगे।

कांवड़ यात्रा पर अखिलेश यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए बोले- अखिलेश यादव का संस्कार देखिए, उनके पिता ने राम भक्तों पर गोली चलवाई और जब वो खुद सीएम थे, तब कांवड़ियों पर लाठी चलवाई। आज हमारी सरकार फूल बरसाती है। यही संस्कार समाजवादी पार्टी को डुबो देंगे। उन्होंने 2027 के लिए भी दावा किया कि जनता 2017 को दोहराएगी और सपा को पूरी तरह साफ कर देगी। उप मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण कराने वाले छानगूर बाबा पर सीधा जवाब देते हुए कहा – जो गैरकानूनी काम करेगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। धर्म के नाम पर कोई धोखा नहीं चलेगा। जो नाम कुछ, जाति कुछ और धर्म कुछ बताएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। जयंत चौधरी के एक बयान पर कहा, जयंत हमारे गठबंधन के साथी हैं, उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा। सरकार की मंशा है कि लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत न हों और नेमप्लेट जैसे मामलों में पारदर्शिता बनी रहे।

मंत्री नंद गोपाल नंदी की अधिकारियों के खिलाफ चिट्ठी पर बोले, श्कोई भी मंत्री या कार्यकर्ता सीएम से मुद्दे साझा कर सकता है। यदि कोई अधिकारी दोषी पाया जाएगा, तो कार्रवाई तय है। ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ अभियान में भाग लेते हुए डिप्टी सीएम ने सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया और कहा कि आठ साल में यूपी में 210 करोड़ पेड़ लगाए गए हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में 140 करोड़ की आबादी को पर्यावरण अनुकूल माहौल देने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है। इस अवसर पर सांसद अरूण गोविल, महापौर हरिकांत अहलूवालिया, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी अश्विनी त्यागी, डीएम डॉ. वीके ंिसह, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तौगी, सुनील भराला, सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद, विनीत अग्रवाल शारदा, लोकेश प्रजापति आदि समेत अन्य पुलिस प्रशासनिक अफसर और भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share.

About Author

Leave A Reply