मेरठ/सरधना, 30 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। संघ शताब्दी वर्ष के तहत रघुवीर सदन में गत दिवस आयोजित हिंदू सम्मेलन में मुख्य अतिथि साध्वी प्राची ने कहा कि देश को खतरा बाहरी ताकतों से नहीं, बल्कि देश के अंदर रह रहे गद्दारों से है । ऐसे तत्व राष्ट्र की एकता और अखंडता को कमजोर करने का काम कर रहे हैं। साध्वी प्राची ने मुस्लिम धर्म से जुड़ी कुछ परंपराओं पर टिप्पणी की व रिश्तों में निकाह को गलत बताया। उन्होंने कहा कि इससे सामाजिक ताना-बाना प्रभावित हो रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों से अनुसूचित जाति समाज की बस्तियों में जाकर शिक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने का आह्वान किया, ताकि समाज में समरसता और समानता को मजबूत किया जा सके। कहा कि हैदराबाद का एक नेता खुलेआम यह कहता है कि चाहे गर्दन पर चाकू रख दो, लेकिन वंदेमातरम नहीं बोलेंगे। उन्होंने इसे राष्ट्रविरोधी मानसिकता करार दिया।
मुंबई से सटे मुंब्रा की नवनिर्वाचित पार्षद सहर शेख के मुंबई को हरा कर देने वाले बयान पर साध्वी प्राची ने कहा कि इस तरह की सोच रखने वालों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है और उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश सुरक्षित हाथों में है। कहा कि आरएसएस की स्थापना के बाद से संघ का उपहास किया गया था। उस पर प्रतिबंध लगाए गए, लेकिन संघ अपने लक्ष्य से कभी विचलित नहीं हुआ । आज संघ के स्वयंसेवक देश के बड़े पदों पर आसीन हैं और भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए संकल्पबद्ध हैं। कार्यक्रम में जिला प्रचारक दीपक, सह प्रांत प्रचारक आनंद ने भी विचार रखे।
देश को खतरा है भीतर के गद्दारों से : साध्वी प्राची
Share.
