Saturday, January 31

कांवड़ पटरी मार्ग पर तेज रफ्तार भरने वाले वाहनों के कटेगा चालान

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ/सरधना, 30 जनवरी (दैनिक केसर खुशबू टाईम्स)। चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर वाहन चालकों को तय सीमा से तेज गति में वाहन चलाना महंगा पड़ेगा। गंगनहर पटरी पर अधिकतम गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है। तय सीमा से अधिक गति पर वाहन का डिजिटल चालान स्वतः कट जाएगा। अभियान के दौरान करीब 25 से अधिक वाहन चालकों के चालान कट गए।
पुलिस ने यह कदम चौधरी चरण सिंह कांवड़ पटरी मार्ग पर बार-बार होने वाले सड़क हादसों में कमी लाने के लिए उठाया है। नए नियम के तहत पटरी मार्ग पर सेंसर और कैमरे लगाए गए हैं जो वाहन की गति को मापते हैं और तय सीमा से अधिक होने पर फोटो कैप्चर कर डिजिटल चालान सिस्टम को सूचना भेजते हैं।
सीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि उद्देश्य दुर्घटनाओं में कमी लाना है। वाहन चालकों को नियमों का पालन करना होगा। जो वाहन चालक तय सीमा का उल्लंघन करेंगे उनके खिलाफ डिजिटल चालान कटेगा। इससे न केवल सड़क सुरक्षा बढ़ेगी, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।
कांवड़ पटरी मार्ग पर तेज गति से गुजरने वाले वाहनों के कारण कई गंभीर दुर्घटनाएं हुई हैं। इनमें दो साल पहले एक बस पलट गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसी तरह कई बार बाइक और ट्रक की टक्कर होने से लोगों को जान गंवानी पड़ी। पुलिस का कहना है कि तेज गति में चलने वाले सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार निगरानी रखी जाएगी। वाहन चालकों से अपील की गई कि वह अपनी सुरक्षा और दूसरों की सुरक्षा के लिए गति सीमा का पालन करें।

Share.

About Author

Leave A Reply