मेरठ 30 अप्रैल (प्र)। रोडवेज वातानुकूलित बसों का किराया बुधवार की रात 12 बजे बढ़ जाएगा। ठंड के सीजन में किराए में कमी कर दी गई थी। वर्तमान में थ्री बाइ टू वातानुकूलित बस का किराया 1.45 और टू बाइ टू का 1.60 रुपये प्रति किलोमीटर चल रहा है।
एआरएम मेरठ डिपो विपिन अग्रवाल ने बताया कि 24 दिसंबर 2024 से 30 अप्रैल 2025 तक किराए में कमी की गई थी। 30 अप्रैल रात से नया किराया अपलोड हो जाएगा। एमआरएम सोहराब गेट सोमपाल सिंह ने बताया सोहराब गेट डिपो से आगरा 237 किलोमीटर है। टू बाइ टू का किराया 450 और टू बाई थी का किराया 414 रुपये है। बरेली का क्रमश 437, और 402 रुपये लखनऊ का 915 और 839 रुपये है। इसमें 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी होगी।
दरअसल, 30 अप्रैल तक एसी बसों के किराए में दी गई 10% की छूट की मियाद खत्म हो रही है. ऐसे में एक मई से एसी बसों का किराया पहले की ही तरह हो जाएगा. यानी जो 10% की छूट मिलती थी वह खत्म हो जाएगी. ऐसे में एसी बसों से यात्रा करने में यात्रियों को पहले की तरह सामान्य किराया चुकाना होगा.
कल यानी एक मई से एसी बसों का किराया दिसंबर के बराबर ही चुकाने के लिए यात्रियों को तैयार रहना होगा. एसी बसों में जनरथ, पिंक, शताब्दी, हाई एंड वॉल्वो बसों के किराए में 10 फीसद की बढ़ोतरी हो जाएगी.
अभी तक एसी जनरथ बस में एक रुपए 45 पैसे प्रति किलोमीटर, 2/2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.60 रुपए प्रति किलोमीटर, हाई एंड वॉल्वो बसों का किराया दो रुपए 30 पैसे प्रति किलोमीटर और एसी स्लीपर बस का किराया ₹2.10 पैसे प्रति किलोमीटर था.
अब यानी एक मई से इन सभी श्रेणी की बसों के किराए में 10% की बढ़ोतरी हो जाएगी. इसका सीधा सा मतलब है कि जिस दूरी के लिए अभी यात्रियों को 100 रुपए चुकाने होते थे, उसके लिए एक मई से 110 रुपए चुकाने होंगे.
उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर का कहना है कि सर्दियों में एसी बसों के किराए में 10% की छूट दी गई थी, जिसकी अवधि 30 अप्रैल तक थी. अब गर्मी शुरू हो गई है, ऐसे में एसी बसों के किराए में दी गई छूट समाप्त हो जाएगी.