Tuesday, August 12

डिमांड पर रिवाल्वर बेचता था गिरोह, 14 गिरफ्तार

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मुजफ्फरनगर, 05 अगस्त। थाना भोपा पुलिस द्वारा हथियार तस्करी करने वाले 14 शातिर तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए है। गिरफ्तार आरोपी बिहार के मुंगेर से अवैध हथियार लाकर यूपी व आसपास के जनपदों में सप्लाई कर रहे थे। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर आरोपियों ने बडे पैमाने पर अवैध हथियार सप्लाई करने की योजना तैयार की थी। पकड़े गए आरोपियों का पुलिस ने चालान कर जेल भेज दिया।

पुलिस लाइन में एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि भोपा गंगनहर क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अवैध हथियारों की तस्करी करने आए तस्करों को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किए। पुलिस ने घेराबंदी में 14 अवैध हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस, नगदी व वाहन बरामद किए है। गैंग का लीडर फिरोज अंसारी बिहार के मुंगेर से अवैध पिस्टल व रिवाल्वर लाकर अपने गैंग के साथियों को देता था। गैंग के साथी अवैध हथियारों को यूपी के विभिन्न जनपदो व आसपास के राज्यों में सप्लाई कर रहे थे। यह गैंग आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भारी खेप अवैध हथियारों की सप्लाई करने की फिराक में था।

जल्दी अमीर बनने की चाहत में चुना खतरनाक रास्ता
अवैध हथियार तस्करों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे बिहार के मुंगेर व अन्य स्थानों से अवैध हथियार लाकर मुजफ्फरनगर, आसपास के जनपदों व प्रदेशों में सप्लाई करते थे। यह काम गैंगर लीडर फिरोज अंसारी के नेतृत्व में एक संगठित गिरोह के रूप में किया जाता था। हथियारों की डीलिंग एडवांस भुगतान के आधार पर होती थी और ग्राहक की मांग पर अवैध हथियार सप्लाई किए जाते है। एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के अधिकांश सदस्य पढ़े-लिखे हैं।

गिरोह के सरगना फिरोज ने रुड़की से गणित से बीएससी की शिक्षा पाई है। बरामद थार गाड़ी भी उसकी ही है। इसके अलावा आशु कक्षा बारह तक पढ़ने के बाद खेती करता था। अमरीश प्राॅपर्टी डीलर है। हार्दिक बीपीएड कर रहा है। केशव बीए करने के बाद खेती करता था। अक्षय ने बीए पास की है। बीए पास अमन ने मुर्गी फार्म खोला है। बीकॉम करने के बाद मोनू ने इलेक्ट्रानिक की दुकान खोली है। इसी तरह अन्य आरोपी भी शिक्षित है। सीओ भोपा ने बताया कि खरीदार युवक गिरोह बनाकर वर्चस्व बनाना चाहते थे। प्रधानी के चुनाव में अपने पक्ष के प्रत्याशी को फायदा पहुंचाना चाहते थे।

गिरफ्तार गैंग से यह हुई बरामदगी
5 अवैध पिस्टल (.32 बोर), 1 पिस्टल (9 मिमी), 1 रिवॉल्वर, 5 तमंचे, 1 मस्कट, 1 (12) बोर बंदूक, 30 जिंदा व 02 खोखा कारतूस (.32 बोर), 1 बिना नंबर की महिद्रा थार, 3 मोटरसाइकिल व 46 हजार रुपए नगद बरामद किए है।

Share.

About Author

Leave A Reply