Thursday, November 13

एक्सप्रेसवे के लिए 10 मीटर पीछे खिसकेगा कूड़े का पहाड़

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ, 04 अप्रैल (प्र)। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण के कार्य ने तेजी पकड़ ली है। यह मेरठ-बुलंदशहर हाईवे (हापुड़ रोड पर लोहिया नगर कूड़े के पहाड़ से थोड़ा पहले कनेक्ट होगा। इसके लिए लोहिया नगर कूड़े का पहाड़ हाईवे की जद से करीब 10 मीटर पीछे किया जाएगा। इसके लिए एनएचएआइ ने पत्र भेजकर नगर निगम से अनुरोध किया। जल्द से जल्द निर्धारित स्थान से कूड़ा हटाने के लिए कहा है। ताकि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को हापुड़ रोड से मिलाने का कार्य तेजी से किया जा सके।

हापुड़ रोड किनारे लोहिया नगर में कूड़े का पहाड़ है। यहां करीब आठ लाख टन कूड़ा डंप है। एनएचएआइ के प्रोजेक्ट मैनेजर अरविंद कुमार ने नगर निगम को पत्र भेजा है। जिसमें हापुड़ रोड की जद से करीब 10 मीटर तक कूड़ा हटाने का अनुरोध किया है। लोहिया नगर लीगेसी वेस्ट प्लांट के समीप स्थापित ट्रांसफार्मर हैं। इससे हापुड़ की तरफ करीब 100 मीटर दूरी तक कूड़े के पहाड़ को ढकने के लिए बड़े-बड़े व्यू कटर लगे हैं। एनएचएआइ के अधिकारियों ने इस व्यू कटर को हटाकर पीछे करने के लिए कहा है। व्यू कटर के पीछे बड़ी मात्रा में कूड़ा डंप है। यह निर्माण कार्य में बाधा बन रहा है।

एनएचएआइ के अनुरोध पर नगर निगम के निर्माण अनुभाग ने व्यू कटर हटाकर 10 मीटर पीछे लगाने की तैयारी कर ली है। इससे पहले, यहां डंप कूड़ा हटाया जाएगा। इसके लिए गत दिवस तीन पोकलेन मशीन कूड़े के पहाड़ के पीछे की तरफ लगाई गई हैं। मशीनों से पीछे का कूड़ा हटाकर व्यू कटर के पास डंप कूड़े को डालने की व्यवस्था बनाई जा रही है।
अधिशासी अभियंता अमित शर्मा ने कहा कि आठ से 10 मीटर का हिस्सा हापुड़ रोड किनारे खाली करना है। कूड़ा हटवाकर व्यू कटर पीछे कर दिए जाएंगे। लीगेसी प्लांट हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। करीब 14.60 किमी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवे चरण का निर्माण किया जा रहा है। यह कार्य प्रगति पर है। अब हापुड़ रोड को इससे मिलाने के निर्माण कार्य पर एनएचएआइ का जोर है।

जागृति विहार एक्सटेंशन वाली रोड पर भी लगाए जा रहे व्यू कटर
वहीं, जाहिदपुर गांव के लोगों के विरोध पर हापुड़ रोड से जुड़ी लोहियानगर जागृति विहार एक्सटेंशन रोड किनारे व्यू कटर लगाने का कार्य भी शुरू हो गया है। यहां पर सड़क पर, कूड़ा डंप होने से आने-जाने वालों को दुर्गंध का सामना करना पड़ता है। सड़क पर कूड़ा आने से रोकने में व्यू कटर मददगार साबित होगा। साथ ही कूड़ा दिखेगा नहीं और दुर्गंध व उड़कर कूड़ा बिखरना भी कम होगा।

आधे मेरठ, मवाना, बिजनौर को होगा लाभ
मेरठ एक्सप्रेसवे के पांचवें चरण से शास्त्रीनगर, जागृति विहार, मेडिकल क्षेत्र, सिविल लाइंस, गढ़ रोड, किला रोड, मवाना रोड के लोगों को राहत मिल जाएगी।
यहां के लोग बिजली बंबा बाईपास से दिल्ली रोड होकर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर नहीं जाएंगे, बल्कि पांचवें चरण का उपयोग करेंगे। मवाना व बिजनौर की तरफ से आने वाले लोग भी इसी का उपयोग करेंगे। एक्सप्रेसवे का यह कनेक्टर बनने पर बिजली बंबा बाईपास होते हुए दिल्ली रोड से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर जाने की मजबूरी खत्म होगी। नौ किमी की दूरी घटेगी। कृष्णमुरारी, कार्यदायी कंपनी एपीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर का कहना है कि दिसंबर तक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। इंटरचेंज के के लिए शकरपुर में काम जारी है। दुकानों का अतिक्रमण हटते ही कार्य तेजी से होगा। अन्य कार्य भी इस समय सीमा तक पूरे कर लिए जाएंगे।

यह है एक्सप्रेस वे का पांचवां चरण
4.6 किलोमीटर है पांचवे चरण यानी कनेक्टर की लंबाई
2024 मार्च में कार्य पूर्ण करने की थी समयसीमा
2025 दिसंबर में कार्य पूर्ण करने का रखा गया है नया लक्ष्य
4 लेन का बनेगा यह कनेक्टर

यह है काम की स्थिति
5 किलोमीटर तक सड़क बनाकर तैयार।
5 किलोमीटर सड़क पर डाली जा चुकी है रोड़ी।
70 प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का कार्यदायी कंपनी ने किया दावा, जबकि इंटरचेंज अभी बना नहीं, कई फ्लाईओवर अभी जोडे नहीं गए।
10 बड़े अंडरपास का 90 प्रतिशत निर्माण हो गया है।
12 छोटे अंडरपास और 35 पुलिया का निर्माण कार्य पूरा हो गया है।
17 दुकानदार व मंडप संचालकों से जमीन पर कब्जा नहीं हटाया जा सका है। शकरपुर की इस जमीन पर इंटरचेंज बनना है।

Share.

About Author

Leave A Reply