मेरठ 01 मई (प्र)। कलेक्ट्रेट स्थित विकास भवन में व्यापार बंधु बैठक का आयोजन किया गया बैठक की अध्यक्षता एडीएम सिटी बृजेश सिंह द्वारा की गई संयुक्त व्यापार समिति के महामंत्री विपुल सिंगला ने छिपी टैंक बेगम बाग इस ए शिव चौक से 84 नर्सिंग होम में सीएससी होते हुए कॉलेज मार्ग पर लगने वाले जाम से निजात, आवास विकास मेरठ के परिक्षेत्र में ग्रीन भूमि के सभी भूखंडों में शहरी वन स्थापित किए जाने, अबू नाल एक अबू नाल दो ऑडी नाले के दोनों और सरकारी भूमि की पैमाइश कर अतिक्रमण मुक्त कर पौधारोपण करने, नेहरू रोड संजीवनी पुस्तकालय के सामने बनी नगर निगम की पार्किंग में सुलभ सार्वजनिक शौचालय को शीघ्र बनाएं जाने, हंस चौराहे से सूरजकुंड की ओर जाने वाले मार्ग पर दोनों ओर लगने वाले चाट बाजार को वेंडिंग जोन की तैयार दुकानों में शिफ्ट कर जाम मुक्त किए जाने, सिविल लाइन स्थित मानसरोवर नगर निगम वार्ड 32 की गली नंबर 1 में सड़क के दोनों ओर की नाली व सड़क के पुन निर्माण किए जाने, जिमखाना मैदान में महिला उद्यान पर सड़क के किनारे नाले में कूड़े में मिट्टी से जाम नाले की सफाई व मरम्मत करने तथा गढ़ रोड पर गांधी आश्रम से तेजगढ़ी चौराहे तक सौंदर्यीकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी की योजना के तहत हो रहे विकास कार्य के संबंध में, जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में नगर आयुक्त नगर निगम के साथ व्यापारियों की बैठक आयोजित किए जाने को कहा। संज्ञान में लाया गया कि इस मार्ग पर नगर निगम के ठेकेदार जीत कंस्ट्रक्शन द्वारा कार्य किया जा रहा है जो मानकों के अनुरूप नहीं है। कार्य को लेकर इस क्षेत्र के लगभग 500 व्यापारियों में असमंजस्य की स्थिति है कि किस प्रकार इस मार्ग पर काम होगा। काम होता देख ऐसा लगता है कि ठेकेदार अपनी मनमर्जी से कार्य कर रहे हैं , कहीं पर खुदाई कर छोड़ दिया जा रहा है , धूल का अंबार सड़कों पर फैला हुआ है, नाले की पुलिया संपूर्ण रूप से तोड़ दी गई है ।
नवीन कुमार अग्रवाल अध्यक्ष संयुक्त व्यापार समिति ने गढ़ रोड मेडिकल कॉलेज के सामने स्थित परस नर्सिंग होम के किराएदार डॉक्टर द्वारा फर्जी रूप से एग्रीमेंट दिखाकर सीएमओ कार्यालय द्वारा नवीनीकरण किए जाने पर आपत्ति जताते हुए उक्त नर्सिंग होम का लाइसेंस निरस्त करने को कहा।
विष्णु दत्त पाराशर जिला अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने शास्त्री नगर सेक्टर 5 नई सड़क पर तिकोना पार्क की जर्जर अवस्था में सुधार व हाई मास्क लाइट लगाने, राजकीय इंटर कॉलेज की दीवार पर सड़क की ओर अवैध। अतिक्रमण को हटाकर गाड़ियों के लिए पार्किंग का निर्माण किए जाने , शिव चौक छिपी टैंक चौराहे पर पेशाब घर बनवाने हेतु अनुरोध किया।
अकरम गाजी युवा प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला महामंत्री जनपद मेरठ ने वार्ड 72 मुस्कान अस्पताल के पीछे मुरारी लाल की बगिया में लाइट ठीक करने , वार्ड 71 हापुड़ स्टैंड चौराहे से भगत सिंह मार्केट फेस 2 की सड़क बनवाने, हापुड़ अड्डे चौराहे पर हाई मास्क लाइट लगवाने का अनुरोध किया।
इस मौके पर विपुल सिंघल, नवीन कुमार अग्रवाल, विष्णु दत्त पाराशर, अकरम गाजी, विनोद त्यागी, शैंकी, अतुल गुप्ता, सौरभ अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।