Saturday, July 5

रजिस्टर में लिखे जाएंगे रात में आने वाले तीमारदारों के नाम

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 27 जून (प्र)। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में 13 साल की किशोरी से हुए रेप मामले को ध्यान में रखते हुए बृहस्पतिवार को मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से कई निर्णय लिए हैं। अब पीएमएसएसवाई ब्लॉक (लाल बिल्डिंग) और आपातकालीन विभाग में रात्रि के समय आने वाले मरीजों के तीमारदार आदि के नाम रजिस्टर में लिखे जाएंगे।
चिकित्सालय की पुरानी बिल्डिंग में रात के समय सिंगल गेट एंट्री की व्यवस्था की जाएगी। कुछ भिक्षा मांगने वाले व्यक्ति कभी-कभी आपातकालीन विभाग, प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (पीएमएसएसवाई) ब्लॉक व पुरानी बिल्डिंग के आस पास घूमते रहते हैं। जिनको कई बार कहने के बाद भी बाहर नहीं जाते हैं। ऐसी स्थिति में अब पुलिस की मदद ली जाएगी। गार्डों को इसके लिए निर्देशित किया गया है।

प्रबंधन ने मेडिकल कॉलेज थानाध्यक्ष से बात की और तय किया कि अब आपातकालीन विभाग के बाहर बनी पुलिस चौकी में दो पुलिसकर्मी हर समय तैनात रहेंगे।
यह बैठक मेडिकल कॉलेज के उपप्राचार्य डॉ. ज्ञानेश्वर टांक की अध्यक्षता में हुई, जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल चिकित्सालय मेडिकल कॉलेज के प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज बालियान, प्रभारी अधिकारी आउटसोर्स डॉ. तरुण लाल, उत्तर प्रदेश पूर्व सैनिक कल्याण बोर्ड के सुपरवाइजर्स आदि रहे।

पीड़िता के पैर हुआ ऑपरेशन
मेडिकल कॉलेज के आर्थो वार्ड में भर्ती 13 वर्षीय किशोरी से एक अन्य मरीज के तीमारदार युवक रोहित ने 21 जून की रात शौचालय में रेप किया था। पीड़िता की मां की रिपोर्ट पर आरोपी को 22 जून को गिरफ्तार कर लिया गया था। आरोपी के खिलाफ रेप, पोक्सो और एससीएसटी एक्ट की धाराएं लगी हैं उसका एक पैर टेढ़ा है, उसका ऑपरेशन होना था। डॉ. ज्ञानेश्वर टांक ने बताया कि पीड़िता का बृहस्पतिवार को ऑपरेशन कर दिया गया है। वह अब स्वस्थ है।

Share.

About Author

Leave A Reply