मेरठ 06 जून (प्र)। अरुण गोविल अब मेरठ-हापुड़ सीट से सांसद चुने गए हैं। ट्रिपल इंजन सरकार रहेगी इसलिए उनके समक्ष आई समस्याओं का समाधान करने में भी वह सक्षम रहेंगे। इन्हीं सब उम्मीदों को लेकर अरुण गोविल से बातचीत की गई। वहीं भाजपा से मेरठ के नए सांसद अरुण गोविल ने कहा कि मेरी जीत का श्रेय हर कार्यकर्ताओं को जाता है, जिन्होंने मेरी जीत के लिए कड़ी मेहनत की अब मैं मेरठ में ही रहूंगा आप सबके पास रहूंगा। मैंने शपथ ली है कि लोकसभा क्षेत्र को और विकसित करने में बेहतर योगदान दूंगा।
बुधवार को कैंट स्थित आवास पर अभिनंदन समारोह में कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों के बीच जश्न मनाकर उनको शुभकामनाएं दीं लड्डू और मिठाई बांटकर खुशी व्यक्त की गई। जय श्रीराम के जयकारे गूंज उठे।
गोविल ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। विपक्ष साथ मिलकर भी भाजपा से कम सीटें लाया है मोदी के नेतृत्व में देश और विकास करेगा। जश्न ऐसे मना रहे हैं कि जैसे उन्हें बहुमत प्राप्त हो गया हो।
मैंने पहले ही कहा था कि चुनाव जीतने के बाद मेरठ में ही रहूंगा। सभी लोगों से मिलता रहूंगा । उसी बात पर कायम हूं, मेरठ में ही रहूंगा।मैंने यहीं स्थायी रूप से रहने के लिए आवास की व्यवस्था भी कर रहा हूं। जल्द ही इसकी जानकारी सार्वजनिक की जाएगी। नियमित सुनवाई के लिए एक कार्यालय भी रहेगा।
शहर को जाम से मुक्त कराना और स्मार्ट सिटी बनाना मेरी प्राथमिकता है। जाम यहां का प्रमुख मुद्दा है इसलिए यह मेरी प्राथमिकता है। इसके लिए रिंग रोड व फ्लाईओवर आदि से समाधान निकालने का प्रयास रहेगा। मेरठ को हवाई अड्डे की विशेष आवश्यकता है इसके लिए सरकार के समक्ष मांग रखेंगे।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष सुरेश जैन ऋतुराज राज्य सभा सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी, राज्यमंत्री सोमेंद्र तोमर, कैंट विधायक अमित अग्रवाल, एमएलसी अहलूवालिया, पूर्व विधायक सतवीर त्यागी, कमल दत्त शर्मा, अमित शर्मा मौजूद रहे।
राधा गार्डन में भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने एनडीए को तीसरी बार बहुमत मिलने पर कॉलोनी वासियों को बधाई दी। इसके बाद महिलाओं ने गोविल को उनके आवास पर जाकर बधाई दी। इस मौके पर करुणा, राजरानी शर्मा, रितु, सरिता, सीमा और रीना सेन मौजूद रहीं।
भाजपाइयों ने नवनिर्वाचित सांसद को दी जीत की बधाई
संयुक्त व्यापार संघ के उपाध्यक्ष नीरज मित्तल ने अरुण गोविल को गुलदस्ता भेंट कर जीत की बधाई दी। नवनिर्वाचित भाजपा सांसद ने कहा कि लोगों के बीच जाकर उनकी समस्या को सुना जाएगा। इस दौरान पंडित संजय त्रिपाठी, राजेश खन्ना, गणेश अग्रवाल, प्रदीप हुड्डा, नीरज जिटौली, विभोर चौधरी आदि मौजूद रहे।