Wednesday, October 30

यूपी 112 की टीम ने पीछा कर पकड़े दो लुटेरे

Pinterest LinkedIn Tumblr +

मेरठ 06 जून (प्र)। भावनपुर में यूपी-112 पर तैनात दो पुलिसकर्मियों और होमगार्ड ने मिलकर लूट करने वाले दो बदमाशों को पीछा कर दबोच लिया। आरोपियों से पूछताछ के बाद दो वारदात का खुलासा हुआ है। आरोपी से लूटी गई बाइक और मोबाइल बरामद किया गया है। इस मामले में भावनपुर थाने में लूट का केस दर्ज कराया गया है। वहीं, एसएसपी ने पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की बात कही है।

यूपी 112 की गाड़ी संख्या एमआरटी 0572 अब्दुल्लापुर एसबीआई बैंक के सामने मंगलवार सुबह 10.40 बजे खड़ी थी। इस दौरान एक युवक बदहवास हालत में आया और रोने लगा। पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसका नाम जीतपाल है और वह अगवानपुर का रहने वाला है। अब्दुल्लापुर में ही उसका मोबाइल बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया है और वह भावनपुर की ओर भागे हैं। पुलिस ने युवक को गाड़ी में बैठाया और संबंधित घटनास्थल पर पहुंचे। यहां से बदमाशों के फरार होने की दिशा में पुलिस ने पीछा शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने रास्ते में ही किला परीक्षितगढ़ रोड पर ही कृष्णा कॉलोनी पर खड़ी देख ली, जिसे पीड़ित ने पहचान लिया। इसके बाद बाइक को कब्जे में लिया गया और पूछताछ की तो पता चला कि यह बाइक फिसल गई थी और दोनों युवक भावनपुर के सरकारी अस्पताल गए हैं।

पुलिस ने भावनपुर अस्पताल पहुंचकर दोनों आरोपियों की पीड़ित से पहचान कराई और दबोच लिया। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि उनका नाम शाहरुख और जावेद निवासीसमर गार्डन कॉलोनी लिसाड़ी गेट है। आरोपियों ने जो बाइक वारदात में इस्तेमाल की थी, उसे 3 जून को ही समर गार्डन कॉलोनी लिसाड़ी गेट इलाके में लूटा था। यह बाइक अब्दुल माजिद निवासी किनानगर लड़पुरा भावनपुर की थी। आरोपियों शाहरुख और जावेद को भावनपुर पुलिस के हवाले किया गया। यहां पर पीड़ित जीतपाल से तहरीर लेकर पुलिस ने आरोपियों पर लूट का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरी ओर यूपी 112 पर तैनात पुलिसकर्मियों मुख्य आरक्षी सुखबीर सिंह, आरक्षी मोनू, होमगार्ड विक्रम यादव के त्वरित कार्रवाई से लुटेरे पकड़े गए।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने कहा कि भावनपुर थानाक्षेत्र के अब्दुल्लापुर में मोबाइल एक वारदात मंगलवार को हुई थी। घटनास्थल के पास ही तैनात एक पीआरवी की टीम ने आरोपियों का पीछा किया और बदमाशों को दबोच लिया। पुलिसकर्मियों की त्वरित कार्रवाई से ही आरोपी पकड़े गए और इन पुलिसकर्मियों ने बेहतर काम किया है।

Share.

About Author

Leave A Reply